Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Shraddha Murder case : कल लिया जाएगा हत्यारोपी आफताब का वॉइस सैंपल

Shraddha Murder case : कल लिया जाएगा हत्यारोपी आफताब का वॉइस सैंपल

नई दिल्ली : कल यानी 26 दिसंबर को श्रद्धा मर्डर केस के हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला की आवाज़ का सैंपल लिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार (23 दिसंबर) को दिल्ली की अदालत ने पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की आवाज का नमूना लेने की अनुमति दे दी थी. इसके साथ ही आफताब की […]

Shraddha Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2022 20:19:14 IST

नई दिल्ली : कल यानी 26 दिसंबर को श्रद्धा मर्डर केस के हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला की आवाज़ का सैंपल लिया जाएगा. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार (23 दिसंबर) को दिल्ली की अदालत ने पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की आवाज का नमूना लेने की अनुमति दे दी थी. इसके साथ ही आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब की ज्यूडिशियल कस्टडी 6 जनवरी तक कर दी है. अब आफताब 6 जनवरी तक पुलिस की हिरासत में रहेगा. जहां पुलिस उसके खिलाफ सबूत इकठ्ठा करेगी.

श्रद्धा हत्याकांड को जानिए

आफ़ताब पर आरोप है कि उसने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी. दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे लेकिन दिल्ली आने से पहले दोनों मुंबई में रहा करते थे. 18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े के बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे फिर वो रोज़ एक-एक कर इन टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था. पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था, आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है और अब आफ़ताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट होना है.

फ्रिज में रखे टुकड़े

गौरतलब है कि आफताब और श्रद्धा लिव-इन में रहते थे। 18 मई 2022 को 28 वर्षीय आफताब ने 27 साल की श्रद्धा की हत्या कर दी थी। आफताब ने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े किए थे। बॉडी से निकला खून सीवेज में बह जाए इसलिए वह शॉवर को चालू रखता था। बॉडी के टुकड़ो को रखने के लिए उसने 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था। इसके बाद 18 दिनों तक रोज रात 2 बजे दिल्ली के जंगलों में वह लाश के टुकड़ों को फेंकने जाता था।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार