Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • सिद्धू मूसेवाला की मौत के सदमे में फैन ने पिया फिनाइल, हालत नाज़ुक

सिद्धू मूसेवाला की मौत के सदमे में फैन ने पिया फिनाइल, हालत नाज़ुक

चंडीगढ़, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का 31 मई की दोपहर अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान दूर-दूर से लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे. माता-पिता अपने जवान बेटे की हत्या से सदमे में हैं. 28 साल के बेटे को अंतिम विदाई देते हुए परिवार वालों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले […]

Sidhu Moosewala Murder
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2022 20:06:12 IST

चंडीगढ़, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का 31 मई की दोपहर अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान दूर-दूर से लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे. माता-पिता अपने जवान बेटे की हत्या से सदमे में हैं. 28 साल के बेटे को अंतिम विदाई देते हुए परिवार वालों के आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. सोशल मीडिया पर इस दौरान के कई इमोशनल वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं, हर किसी को सिद्धू को मूसेवाला की मौत से सदमा लगा है. अब खबर आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सदमे में एक फैन ने सुसाइड करने की कोशिश की है.

अस्पताल में भर्ती है फैन

खबर आ रही है कि सिद्धू मूसेवाला के एक फैन ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. सिद्धू मूसेवाला का वह बहुत बड़ा फैंन था, फैन की पहचान 19 वर्षीय अवतार सिंह निवासी गांव जंडपुर मोहाली के रूप में हुई है. उसने 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. अवतार सिंह ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. उसे इलाज के लिए फेज-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत काफी नाजुक बताई है. लड़के के माता-पिता मेहनत मजदूरी का काम करते हैं, बताया जा रहा है अवतार सिंह मूसेवाला का बहुत बड़ा फैन है. वह दिन-रात सिद्धू मूसेवाला के गाने सुनता था और उन्हीं के नाम की टी-शर्ट पहनता था. अब मूसेवाला की मौत से फैन को गहरा सदमा लगा था, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.

मूसेवाला हत्याकांड पर दिल्ली पुलिस का एक्शन

बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल बिश्नोई को लेकर मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ करने वाली है. आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ही रची थी, कहा जा रहा है कि जेल से बिश्नोई ने इस पूरे मामले की साज़िश रची थी. इससे पहले तिहाड़ जेल में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पटियाला कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी, याचिका में वकील ने लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. कहा गया है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है, साथ ही वकील ने कहा कि डर है कि पंजाब पुलिस जेल में लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर विरोधी गैंग लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.

 

राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा