Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • मूसेवाला की हत्या करने के बाद बीच पर जश्न मनाने गए थे शूटर्स

मूसेवाला की हत्या करने के बाद बीच पर जश्न मनाने गए थे शूटर्स

नई दिल्ली. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) की हत्या मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जानकारी सामने आई है कि मूसेवाला की हत्या करने के बाद सभी शूटर्स गुजरात के मुंद्रा पोर्ट गए थे जहां उन्होंने जश्न भी मनाया था. शूटर्स की इस मस्ती से जुड़ी फोटो भी समने आई है जिसमें सभी शूटर्स […]

Sidhu moosewala murder case update
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2022 18:34:43 IST

नई दिल्ली. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu moosewala) की हत्या मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है, जानकारी सामने आई है कि मूसेवाला की हत्या करने के बाद सभी शूटर्स गुजरात के मुंद्रा पोर्ट गए थे जहां उन्होंने जश्न भी मनाया था. शूटर्स की इस मस्ती से जुड़ी फोटो भी समने आई है जिसमें सभी शूटर्स समंदर किनारे जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. मुंद्रा पोर्ट पर समंदर किनारे सभी ने जश्न मनाने के बाद फ़ोटो सेशन भी किया था.

Sidhu moosewala murder case update

ऊपर नजर आ रही तस्वीर में चेक शर्ट में अंकित, सचिन, प्रियव्रत फौजी, दीपक मुंडी (फरार), कपिल पंडित और कशिश उर्फ कुलदीप मौजूद हैं. इसमें से कपिल पंडित और सचिन ने हत्या के बाद शूटर्स को पंजाब से भगाने में और छिपाने में मदद की थी. एक तरफ जहां ये सभी शूटर्स संमुद्र किनारे पार्टी कर रहे थे उसी वक्त दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान पुलिस उन्हें ढूंढने में लगी हुई थी और जगह-जगह छापेमारी कर रही थी लेकिन ये बेझिझक जश्न मना रहे थे.

पुलिस ने प्रमुख आरोपी का लगाया पता

इस बीच पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक प्रमुख आरोपी का पता लगा लिया है और वो आजरबैजान में है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आरोपी सचिन थापन बिश्नोई का पता लगाने में केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य पुलिस की मदद की और उसे भारत वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें मूसेवाला की हत्या से पहले सचिन और एक अन्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके देश छोड़कर भाग गये थे.

 

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी