Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • मां के इलाज से नाखुश बेटे ने डॉक्टर को मारा चाकू, जानें क्यों भड़का नौजवान

मां के इलाज से नाखुश बेटे ने डॉक्टर को मारा चाकू, जानें क्यों भड़का नौजवान

नई दिल्ली: चेन्नई के एक अस्पताल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैंसर पीड़ित महिला के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से सात बार वार किया। बताया जा रहा है कि यही सीनियर डॉक्टर उसकी मां का इलाज कर रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और डॉक्टर की हालत […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2024 13:14:02 IST

नई दिल्ली: चेन्नई के एक अस्पताल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैंसर पीड़ित महिला के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से सात बार वार किया। बताया जा रहा है कि यही सीनियर डॉक्टर उसकी मां का इलाज कर रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और डॉक्टर की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। आरोपी का एक वीडियो डॉक्टर पर चाकू से हमला करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है मामला

हमलावर की पहचान चेन्नई के उपनगरीय इलाके के रहने वाले विग्नेश के तौर पर की गई है और उसकी मां कंचना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे के शिकार डॉक्टर की पहचान बालाजी जगन्नाथन के तौर पर हुई है। डॉक्टर कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं और अस्पताल से संबद्ध चिकित्सा महाविद्यालय के कैंसर रोग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं।

इस हादसे के बाद आरोपी से मारपीट के बाद पूछताछ की गई तो आरोपी ने कहा कि डॉक्टर अपना काम सही से नहीं कर रहा था, इसलिए मैंने मारा। इस मामले में अस्पताल के एक अधिकारी का कहना है कि बाह्य रोगी विभाग के कमरे में आरोपी ने हमले को अंजाम दिया और वह अस्पताल में भर्ती अपनी मां की इलाज से कथित तौर पर असंतुष्ट था। उन्होंने कहा कि आरोपी को कर्मचारियों ने तुरंत पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

डॉक्टर पर किए चाकू से वार

आपात चिकित्सा विभाग में एक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ ने बताया कि- आरोपी विग्नेश यह कहते हुए कक्ष में दाखिल हुआ कि वह अपनी मां के बारे में बात करना चाहता है। बाह्य रोगी कक्ष को आरोपी ने बंद कर दिया और चिकित्सक की छाती, गर्दन, कान के पीछे, माथे, पीठ, सिर और पेट पर चाकू से वार किया। डॉक्टर का खून काफी बह गया है और वह दिल के मरीज हैं। इससे पहले भी उनकी हृदय की सर्जरी हो चुकी है।’कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों और अन्य लोगों की मदद से चिकित्सक को बाहर निकाला गया। अधिकारी का कहना है कि अब तक स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित और हमलावर के बीच क्या बातचीत हुई।

डॉक्टरों का प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें आरोपी इतने जघन्य कांड को अंजाम देने के बाद बहुत ही रिलेक्श मूड में नजर आ रहा है। वायरल वीडियो चेन्नई स्थित सरकारी कलैइगनार सेंटेनरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल(केसीएसएसएच) का है। यहां आरोपी को अस्पताल परिसर में आराम से टहलते हुए देखा गया है। वह अपनी शर्ट से चाकू पर लगा खून साफ करता है और फिर उसे कोने में फेंककर बाहर की तरफ जा रहा है। इसी बीच सुरक्षाकर्मी आरोपी को अस्पताल से बाहर निकलने से पहले ही पकड़ लेते हैं। आक्रोशित चिकित्सक और नर्स इस घटना के बाद अस्पताल के प्रवेश द्वार के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

जांच के आदेश दिए

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का कहना है कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर उन्होंने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। राज्य में मुख्य विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक)के अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ई. के. पलानीस्वामी का इस घटना को लेकर कहना है कि सरकारी अस्पताल में सरकारी चिकित्सक के लिए कोई सुरक्षा नहीं है’’ यह कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Also Read…

हिंदुओं का क्या होगा? जय श्री राम बोलने वाला शख्स अब होगा आतंकवादी, सरकार के ऐलान से हिले सनातनी

आज है बाल दिवस, जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत और भारत में बच्चों के 10 अधिकार