Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • WhatsApp Status लगा कर छात्र ने कर ली ख़ुदकुशी, जानें पूरा मामला 

WhatsApp Status लगा कर छात्र ने कर ली ख़ुदकुशी, जानें पूरा मामला 

चेन्नई: IIT मद्रास का के एक Ph.D कर रहे स्टूडेंट ने खुकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि यह छात्र अपने किराए के घर में मृत पाया गया। छात्र का नाम सचिन कुमार जैन है। सचिन कुमार की उम्र 32 वर्ष है। सचिन कुमार जैन का शव शुक्रवार 31 मार्च को घर के डाइनिंग […]

WhatsApp Status लगा कर छात्र ने कर ली ख़ुदकुशी, जानें पूरा मामला 
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2023 17:28:04 IST

चेन्नई: IIT मद्रास का के एक Ph.D कर रहे स्टूडेंट ने खुकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि यह छात्र अपने किराए के घर में मृत पाया गया। छात्र का नाम सचिन कुमार जैन है। सचिन कुमार की उम्र 32 वर्ष है। सचिन कुमार जैन का शव शुक्रवार 31 मार्च को घर के डाइनिंग रूम में मिला था।

घटना चेन्नई के वेलाचारी इलाके की है। छात्र की मौत के इस मामले में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, रिपोर्ट के मुताबिक छात्र ने एक व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) पोस्ट किया था। छात्र की हालत देखकर उसके दोस्त डर गए और तुरंत उसके घर चले गए। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

 

➨ पुलिस ने दी जानकारी

आपको बता दें, मरने वाला सचिन जैन मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे पश्चिम बंगाल के रहने वाला था। पुलिस ने कहा कि सचिन जैन 31 मार्च की सुबह अपनी नियमित कक्षा के लिए परिसर में गया था। लेकिन वह वहां से बिना किसी को बताए वापस आ गया था। सचिन के दोस्तों को एक घंटे बाद पता चला कि सचिन कैंपस में नहीं है। उन्होंने सचिन को फोन लगाने की कोशिश की और उनके घर पहुंचे।

 

➨पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने बताया कि मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन इमरजेंसी टीम ने छात्र को मृत करार कर दिया। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला दर्ज होने के साथ ही इसकी जांच शुरू कर दी गई थी, रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छा था। छात्र के परिवार ने अपनी निजता को बनाए रखने की गुजारिश की है।

 

(यदि आप मानसिक रूप से बीमार महसूस करते हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना कि शारीरिक बीमारी का इलाज करना। खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी परेशानी का हल नहीं है।)

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक