Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Suchana Seth CEO: पति के दूसरे कमरे में सोने की वजह से लड़ती थी सूचना, केस में हुआ नया खुलासा

Suchana Seth CEO: पति के दूसरे कमरे में सोने की वजह से लड़ती थी सूचना, केस में हुआ नया खुलासा

नई दिल्ली: गोवा हत्याकांड में फिर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि Al एक्सपर्ट और स्टार्टअप की CEO सूचना सेठ और पति वेंकटरमन के बीच बेटे को ही लेकर रिश्ते में तकरार हुई थी। लेकिन, पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। दरअसल कुछ समय […]

Suchana Seth CEO
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2024 21:33:36 IST

नई दिल्ली: गोवा हत्याकांड में फिर बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि Al एक्सपर्ट और स्टार्टअप की CEO सूचना सेठ और पति वेंकटरमन के बीच बेटे को ही लेकर रिश्ते में तकरार हुई थी। लेकिन, पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। दरअसल कुछ समय पहले सूचना और वेंकटरमन को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी। सूचना पर गोवा(Suchana Seth CEO) में बेटे की हत्या करने के आरोप लगा है।

जानकारी दे दें कि सूचना और वेंकट ने साल 2010 में शादी कर ली थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, वेंकटरमन का कहना है कि बेटा पैदा होने के बाद वह दूसरे कमरे में सोने लगे थे और इसी के चलते सूचना उनके साथ झगड़ा करती थी। रिपोर्ट के मुताबिक, वेंकट का कहना है कि 2019 में बेटे के पैदा होने के बाद सूचना का व्यवहार में काफी बदलाव आए थे। उन्होंने आगे बताया कि बच्चा छोटा होने के चलते वह दूसरे कमरे में सोते थे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि सूचना आरोप लगाया था कि वह बच्चे की जिम्मेदारी नहीं उठाते हैं और उनकी ये तकरार तलाक तक पहुंच गई।

मिलने की इजाजत दी है कोर्ट ने

वेंकट और सूचना ने तलाक के लिए आवेदन(Suchana Seth CEO) दे दिया है। वहीं, इससे पहले दोनों के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर भी जंग चलती रही थी। जहां पर फैमिली कोर्ट ने पिता को रविवार को बच्चे से मिलने की अनुमति दे दी थी। लेकिन सूचना किसी तरह बच्चे और पिता की मुलाकात नहीं होने देना चाहती थीं।

सूचना नहीँ आईं मिलने

रिपोर्ट के अनुसार, वेंकट का कहना है कि कोर्ट का आदेश जारी होने के बाद उन्होंने 7 जनवरी को बेटे से मुलाकात का लंबा इंतजार किया था। लेकिन सूचना उसे लेकर गोवा चली गई थी। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने सूचना से संपर्क साधने की कोशिश भी की, लेकिन सूचना की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला।

क्या 22 घंटे लाश के साथ रही सूचना?

जानकारी के मुताबिक, उत्तरी गोवा के कैंडोलिम स्थित एक होटल में बेटे की हत्या करने के बाद सूचना लाश के साथ करीब 22 घंटों तक रहीं और जब कैब ड्राइवर की मदद से पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार किया, तब सूचना के बैग से बच्चे की लाश मिली थी और लाश को बेहद सावधानी से कपड़ों के नीचे दबाया गया था।

Also Read: