भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक शख्स का अपने पड़ोसी पर शक इतना बढ़ गया कि उसने ऐसा खतरनाक कदम उठा लिया जिसे सोच कर किसी की रूह कांप जाती है. दरअसल, पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया जिसे बबलू वागद्रे नाम के शख्स ने अंजाम दिया था। इस शख्स को अपनी बीवी पर पड़ोसी से अवैध संबंध होने का शक था। जहां उस पड़ोसी का पत्नी से बात करना उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने पहले अपने पड़ोस में रहने वाले बलराम गायकवाड़ की हत्या कर दी और फिर पलंग पेटी में डाल कर जला दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आपको बता दें, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर मिले सभी सबूत को इकट्ठा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेज दिया है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उन्होंने पहले मृतक की हत्या की और फिर उसके शव को एक प्लग डिब्बे में रखकर जला दिया। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें घटनास्थल पर पड़ोसी बबलू वागद्रे के उंगलियों के निशान मिले। बाद में जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो एक-एक कर सच्चाई सामने आ गई।
वहीं, आपको बता दें, पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने दावा किया कि उसने बलराम की हत्या कर उसे जला दिया था। उसने यह भी बताया कि बलराम घर में अकेले रहता था और उसकी पत्नी से बात करता था, जिसके बारे में उसे शक था कि उसकी पत्नी के अवैध मृतक बलराम से है। इसी के चलते 19 फरवरी की रात बबलू बलराम के घर के पिछले दरवाजे से घुस गया और बलराम के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर इसे लोहे की पलंग पेटी में रख लार मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है।
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर से धुआं निकल रहा है। जब पुलिस घटनास्थल पर गई, तो वहां एक बिस्तर के डिब्बे में एक जला हुआ सिर और कुछ हड्डियाँ मिलीं। इसके अलावा कुछ जले हुए सामान भी मिले, जिससे मृतक की शिनाख्त हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि मृतक की जलाकर हत्या की गई है। जांच में पता चला कि आरोपी ने अवैध संबंध के शक में इस हत्याकांड को अंजाम दिया।