Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • पेड़ से अनार तोड़ने पर लड़के को दी खौफनाक सजा, बंधक बना कर बुरी तरह पीटा

पेड़ से अनार तोड़ने पर लड़के को दी खौफनाक सजा, बंधक बना कर बुरी तरह पीटा

तेलंगाना: आप सबने अक्सर अपने बचपन ने कभी न कभी कोई न कोई शरारत की होगी जिसके लिए आपको कभी कभी डांट भी खानी चाहिए पड़ी होगी। परंतु अपने कभी सोचा है, की मामूली सी बात को लेकर आपको कभी खौफनाक मंजर का सामना करना पड़े। जी हां, ऐसा ही एक हादसा तलेंगाना के एक […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2024 14:30:57 IST

तेलंगाना: आप सबने अक्सर अपने बचपन ने कभी न कभी कोई न कोई शरारत की होगी जिसके लिए आपको कभी कभी डांट भी खानी चाहिए पड़ी होगी। परंतु अपने कभी सोचा है, की मामूली सी बात को लेकर आपको कभी खौफनाक मंजर का सामना करना पड़े। जी हां, ऐसा ही एक हादसा तलेंगाना के एक लड़के के साथ हुआ है। जहां उसको पेड़ से अनार तोड़ने के लिए इतनी खौफनाक सजा दी की सुनकर आपका दिल भी दहल जाएगा।

अनार तोड़ने पर लड़के की पिटाई

जानकारी के मुताबिक 24 जून को पीड़ित की मां ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। भारतीय दंड संहिता की धारा 342 और 324, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की विभिन्न धाराओं एंव किशोर न्याय अधिनियम के तहत आरोपी और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला तेलंगाना में हैदराबाद शहर के बाहरी इलाके में रहने वाले एक 14 वर्षीय दलित लड़के को एक व्यक्ति ने पेड़ से अनार तोड़ने को लेकर बेरहमी से पीटा। दरअसल 14 वर्षीय दलित लड़के ने उस व्यक्ति के घर के पास पेड़ से अनार तोड़ लिए थे। जानकारी के मुताबिक यह घटना केसाराम गांव जो की शबद मंड़ल के पास स्थित है वहां कि है। घटना 22 जून की बताई जा रही है।

मामला हुआ दर्ज

इस घटना के बाद 14 वर्षीय दलित लड़के की मां ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित एसटी समुदाय से है। अनार तोड़ने के लिए वह एक घर की दीवार पर चढ़ गया था। जिसके बाद लड़के को उस घर के मालिक ने पकड़ लिया। पकड़ने के बाद उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इन वायरल तस्वीरों में पीड़त को जमीन पर लेटा पाया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़त लड़के की मां मकान मालिक से मिलने जब उसके घर पहुंची, तो आरोपी ने उसे गालियां दी। इस मामले में एक अधिकारी का कहना है कि फिलहाल इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल जारी है।

Also Read…

चिकन बिरयानी में लेग पीस न मिला तो हुई जमकर मारपीट, देखें वीडियो में….