Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • महोबा में पुलिस से राइफल छीनकर भागे बदमाश, मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी और दो आरोपी घायल

महोबा में पुलिस से राइफल छीनकर भागे बदमाश, मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी और दो आरोपी घायल

लखनऊ। एक दिन पहले 7वीं कक्षा के छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद यूपी के महोबा जिले में परिजनों और ग्रामीणों की ओर से सड़क जाम किया गया था। घटना के दौरान जाम खुलवाने गए दारोगा को मौके पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस मामले में महोबा के एसपी की ओर से मंगलवार […]

up police
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2023 09:44:35 IST

लखनऊ। एक दिन पहले 7वीं कक्षा के छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद यूपी के महोबा जिले में परिजनों और ग्रामीणों की ओर से सड़क जाम किया गया था। घटना के दौरान जाम खुलवाने गए दारोगा को मौके पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस मामले में महोबा के एसपी की ओर से मंगलवार को दारोगा की पिटाई करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही गई थी, जिसके बाद मंगलवार की देर शाम आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही उनकी और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए पुलिसकर्मियों की राइफल छीनकर उनपर फायरिंग
शुरू कर दी। बता दें कि 1 दारोगा और 2 सिपाही आरोपियों की ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में घायल हो गए हैं।

कैसे हुई घटना?

यह मामला जिले के महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के नकरा गांव के पास का है, यहां सड़क हादसे में हुई बच्चे की मौत के बाद की गई दारोगा की पिटाई के मामले में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस टीम इन लोगों को मेडिकल के लिए ले जा रही थी, तभी दो आरोपियों ने पुलिस से टॉयलेट जाने की बात कही और पुलिस की गाड़ी से उतरे। इसी दौरान दोनों ने पास में मौजूद सिपाहियों से राइफल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल

आरोपियों की तरफ से हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान पुलिस वालों ने भी दोनों आरोपियों पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और दोनो घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और इस दौरान अन्य तीन आरोपी पुलिस की गाड़ी में ही बैठे रहे। आपको बता दें कि दोनों घायल आरोपी 45 वर्षीय परशुराम और 22 वर्षीय मोनू आफतपुरा नकरा के रहने वाले हैं।