Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • पटना: दिनदहाड़े मर्डर! Ola कैब से जा रहा था युवक को बदमाशों ने मार दी गोली

पटना: दिनदहाड़े मर्डर! Ola कैब से जा रहा था युवक को बदमाशों ने मार दी गोली

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. रूपसपुर थाना क्षेत्र से ये वारदात सामने आई है. ये पूरी वारदात उस समय हुई जब युवक ओला कैब से घर जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी के दौरान उसकी मौत […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2023 19:32:59 IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. रूपसपुर थाना क्षेत्र से ये वारदात सामने आई है. ये पूरी वारदात उस समय हुई जब युवक ओला कैब से घर जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी के दौरान उसकी मौत हो गई. बदमाशों ने जिस गाड़ी पर गोलीबारी की है उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 पीएच 7059 बताया जा रहा है.

पीछे गिर गई पिस्टल

पुलिस वारदात के बाद कार मालिक की पहचान रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर करने में जुटी हुई है. खुनी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भागते समय बदमाशों की पिस्टल मौके पर ही गिर गई. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. असलहे को कब्जे में लेकर पुलिस मृतक की जांच कर रही है.

श्रावस्ती के पेट्रोल पंप पर चली गोलियां

 

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक पेट्रोल पंप पर गोली चली है। पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े गोली चलाई गई है। बता दें कि श्रावस्ती के एक पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार दो युवक आए। इन्होंने इंडियन पेट्रोल पंप कार्यरत नोजल मैन पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि हमला करने के बाद आरोपी पैसो से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस हमले में नोजल मैन गंभीर रुप से घायल हो गया है। फिलहाल इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बता दें, इस तरह की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं जहां गुरुवार को दिल्ली के नरेला इलाके से भी इसी तरह की खबर सामने आई है जहां प्रॉपर्टी डीलर को दिन दहाड़े कुछ बदमाशों ने गोली मार दी. हालांकि हमले का शिकार होने वाले प्रॉपर्टी डीलर को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.