Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • घर मेरे नाम करो वरना तलाक दे दूंगी…अतुल सुभाष की तरह इस शख्स पर भी पत्नी कर रही जुल्म, वीडियो बनाकर बयां किया दर्द

घर मेरे नाम करो वरना तलाक दे दूंगी…अतुल सुभाष की तरह इस शख्स पर भी पत्नी कर रही जुल्म, वीडियो बनाकर बयां किया दर्द

अतुल सुभाष आत्महत्या अभी चर्चा में बनी हुई है और इसी बीच अब फिर से बरेली के एक युवक का भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ है। युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आत्महत्या से पहले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने जो वीडियो बनाकर वायरल किया, वह देश भर में चर्चा का विषय बना है।

he expressed his pain
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2024 09:39:47 IST

नई दिल्ली: अतुल सुभाष आत्महत्या अभी चर्चा में बनी हुई है और इसी बीच अब फिर से बरेली के एक युवक का भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ है। युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आत्महत्या से पहले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने जो वीडियो बनाकर वायरल किया, वह देश भर में चर्चा का विषय बना है। एक वीडियो बरेली के शिवम सक्सेना ने भी जारी कर खुद का हाल कुछ ऐसा ही बताया है। अपनी पत्नी पर शिवम ने कई गंभीर आरोप लगाए।

शिवम ने बताया अपना दर्द

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम निवासी शिवम सक्सेना ने इस मामले में जानकारी देते हुए वीडियो में कहा कि आठ नवंबर 2019 को नैनीताल निवासी युवती से उनकी शादी हुई थी। उनकी पत्नी शादी के कुछ दिन बाद मायके चली गई और वहां से कॉल कर बीस लाख रुपये मांगे। जब मैंने रुपये देने से इंकार किया तो वह और उसका पूरा परिवार मुझे दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी देने लगा। शिवम के पिता वाणिज्य कर अधिकारी (अब जीएसटी) हैं। उनके अलावा परिवार में उनका एक छोटा भाई है। कोर्ट में इन सभी को तारीखों की वजह से अक्सर नैनीताल जाना पड़ता है। शिवम ने कहा कि एक विभाग में संविदा पर नौकरी करते थे, पर इन्हीं उलझनों की वजह से उसे छोड़ना पड़ गया।

अदालतों के चक्कर कटवा रही

शिवम ने कहा कि तब से लेकर अभी तक पत्नी उन लोगों पर आठ मामले दर्ज करा चुकी है। इनमें से कुछ बरेली तो कुछ मुकदमे नैनीताल में दर्ज कराए हैं। ऐसा दावा किया गया है कि सभी केस में एफआर लग चुकी है। वहीं उन्होंने पत्नी पर जो चार केस दर्ज कराए, उनमें चार्जशीट हो गई है, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में हिचक रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस जब केस में एफआईआर लगाती है तो पत्नी उसको दोबारा खुलवा देती है। उसके अलावा बाकी सभी लोग भी इस बात को जानते हैं कि वह निर्दोष हैं, इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। कोर्ट के चक्कर लगाकर वह थक गए हैं। पत्नी ने उनके घर में घुसकर एक हिस्से का ताला तोड़कर कब्जा भी कर लिया है। अब वह घर अपने नाम कराने के लिए कह रही है।

आया आत्महत्या का विचार

वीडियो में शिवम ने बताया है कि कई बार उनके मन में आत्महत्या का विचार भी आया था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शिवम ने बताया कि उनके वकील पर भी हमला किया जा चुका है। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं लेकिन उन पर दुष्कर्म जैसे घिनौने आरोप लगाए जा चुके हैं। शिवम ने कहा कि वह इस शादी से काफी तंग आ चुके हैं और शादी करके वह पछता रहे हैं। हालांकि, कोर्ट व पुलिस पर उन्होंने भरोसा जताया है।

Also Read…

अतुल सुभाष खुदकुशी केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता को किया गिरफ्तार

CM सुक्खू समोसे के बाद मुर्गा विवाद में फंसे, डिनर में परोसा गया मीट और हो गया बवाल

Tags