Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • उदयपुर की दर्ज पर छत्तीसगढ़ में मॉडल और युवक को जान से मारने की धमकी

उदयपुर की दर्ज पर छत्तीसगढ़ में मॉडल और युवक को जान से मारने की धमकी

उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हत्याकांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. अब खबर है कि उदयपुर की तालिबानी सोच छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान का सपोर्ट करने पर […]

Kanhaiyalal murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2022 17:37:56 IST

उदयपुर, राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हत्याकांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. अब खबर है कि उदयपुर की तालिबानी सोच छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है. भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान का सपोर्ट करने पर दुर्ग जिले के युवक को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इंस्टाग्राम में युवक को मैसेज भेजा गया है कि उसे शुक्रवार तक मौत के घाट उतार दिया जाएगा. ये धमकी भरा पोस्ट पुलिस को दिखाते हुए अब युवक ने पुलिस से सुरक्षा मांग की है. इधर दंतेवाड़ा जिले की एक मशहूर मॉडल को भी नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर हत्या की धमकी दी जा रही है. इंस्टाग्राम यूजर्स ने मैसेज कर कहा है कि तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, तू अब अपने दिन गिनना शुरू कर दे.

मैसेज भेजना वाला रायपुर का निवासी

पुलिस ने बताया कि कुम्हारी निवासी युवक को इंस्टाग्राम पर धमकी दी गई, यह युवक रायपुर में काम करता है. वह हर दिन रायपुर आना-जाना करता है और उसके मोबाइल पर जिस कासिफ नाम के शख्स का मैसेज आया है, वह भी रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर मिली इस धमकी से युवक दहशत में है, युवक ने पुलिस को बताया कि डर की वजह से वह काम पर भी नहीं जा रहा है. युवक ने इस मामले में जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. युवक ने पुलिस को दिए आवेदन में इंस्टाग्राम के पोस्ट भी संलग्न किए हैं. इस मामले में पुलिस ने धारा 507 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया