Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • UP: खाने में बाल निकलने से नाराज़ पति ने अपनी बीवी को दी ऐसी खौफ़नाक सजा

UP: खाने में बाल निकलने से नाराज़ पति ने अपनी बीवी को दी ऐसी खौफ़नाक सजा

UP: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने निकलकर आई है। जब एक शख्स को खाने के दौरान प्लेट में एक बाल मिला तो पति ने आपा खो दिया। उसके सिर पर कुछ इस क़दर खून सवार हुआ कि उसने अपनी बीवी के साथ बेरहमी से मार-पीट की.यही नहीं, […]

सांकेतिक तस्वीर
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2022 19:43:01 IST

UP: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने निकलकर आई है। जब एक शख्स को खाने के दौरान प्लेट में एक बाल मिला तो पति ने आपा खो दिया। उसके सिर पर कुछ इस क़दर खून सवार हुआ कि उसने अपनी बीवी के साथ बेरहमी से मार-पीट की.यही नहीं, इसके बाद भी आरोपी पति को तसल्ली नहीं हुई तो उसने अपनी बीवी के बाल काट दिए. इस घटना के बाद जब बीवी ने अपने माता-पिता को बुलाया तो पति ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. आइये आपको पूरा मामला तफ़सील से बताते हैं:

 

बीवी के साथ बदसलूकी

 

खबरों के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसके पति, देवर और सास के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता का नाम सीमा (30) है जिसकी शादी जहीरुद्दीन नाम के शख्स से हुई थी. हर रोज़ की ही तरह जहीरुद्दीन घर का बना खाना खा रहा था. इसी वक़्त उसके खाने में बाल निकल आया. जिसके बाद जहीरुद्दीन ने आपा खो दिया, साथ ही उनके भाई जमीरुद्दीन और माँ जुलेखा खातून ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज और मारपीट की.

जान से मारने की धमकी

ऐसे में जब पीड़िता ने इन सब का विरोध किया तो आरोपी पति ने बेरहमी से उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर उसके बाल पूरी तरह से काट दिए. इस दौरान उसका देवर जमरूद्दीन और सास जिलेखा खातून बुत बनकर तमाशा देखते रहे और किसी ने भी पति को रोकने की कोशिश नहीं की। हालांकि जब पीड़िता की पत्नी ने अपने माता-पिता को फोन किया तो पति ने उसे फिर से उन्हें पीटा और जान से मारने की धमकी दी.

पीड़िता सीमा का कहना है कि उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी, तभी से ससुराली उसके साथ मार-पीट कर रहे हैं. साथ ही दहेज की मांग को लेकर उसे अक्सर प्रताड़ित किया जाता है. इस माले में महिला पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज की गई है.

 

पुलिस का रवैया

इस मामले में पुलिस ने महिला पीड़िता सीमा की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही उनके पति जहीरुद्दीन को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने मामले की इत्तिला मिलते ही फ़ौरन कार्रवाई की और 12 घंटे के भीतर ही आरोपी पति का चालान कर जेल भेजने की तैयारी में है.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश