Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • UP Crime : पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट तो विवाहिता ने थाने के गेट पर खाया जहर

UP Crime : पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट तो विवाहिता ने थाने के गेट पर खाया जहर

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के परीक्षितगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है. यहाँ पर एक महिला ने पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते थाने के बाहर कुछ ज़हरीला पदार्थ खा लिया। घटना की भनक पड़ते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने महिला को सीएचसी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2022 21:18:22 IST

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के परीक्षितगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है. यहाँ पर एक महिला ने पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये के चलते थाने के बाहर कुछ ज़हरीला पदार्थ खा लिया। घटना की भनक पड़ते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया।

 

चार महीने पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक़, महिला ग्राम खजूरी की रहने वाली है. पीड़ित महिला ने गाँव के ही एक युवक से करीब चार माह पूर्व शादी की थी। शादी के बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. इसी मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़ित महिला पुलिस के पास मामला दर्ज करने पहुँची थी.

 

पुलिस प्रशासन सुस्त

 

महिला अपनी आपबीती लेकर थाने पहुँची थी लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर टालमटोल कर रही थी. खबर है कि गुरुवार को भी पीड़िता के सुसराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता न्याय के लिए थाने पहुंचकर गुहार लगाने लगी। लेकिन पुलिस का दिल नहीं पसीजा और पुलिस ने उसकी एक भी नहीं सुनी।

 

पुलिस महकमे के बाहर खाया जहर

पीड़िता विवाहिता को इंसाफ की चौखट पर न्याय नहीं मिलने पर मन ही मन उसने मौत को गले लगाने का फैसला बना लिया और एक दुकान से जहरीला पदार्थ खरीद कर थाने के गेट पर पहुंच कर खा लिया। गेट पर महिला को तड़पता देख लोगों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। जिस पर पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस आनन फानन में महिला को बेहोशी की हालत में सीएचसी भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 

“महिला ने नहीं खाया जहरीला पदार्थ” – पुलिस

बताया जा रहा कि महिला ग्राम खजरी इंचार्ज SI राजेन्द्र सिंह से इस मामले में गुहार लगा रही थी लेकिन SI पीड़िता को न्याय दिलालने के बजाए उलटा पीड़िता पर समझौता का दबाव बना रहा था। अगर पुलिस कार्रवाई करती तो महिला थाने के गेट पर जहरीला पदार्थ खा कर आत्म हत्या करने का प्रयास नहीं करती। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि विवाहिता का परिवारिक मामला है। थाने के सामने महिला ने कोई जहरीला पदार्थ नहीं खाया और मामले की जाँच की जा रही है। जांच के बाद मामले की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Tags