Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • उत्तर प्रदेश: 10 साल के मासूम ने की आत्महत्या या वजह कुछ और? छत से लटकती लाश बरामद

उत्तर प्रदेश: 10 साल के मासूम ने की आत्महत्या या वजह कुछ और? छत से लटकती लाश बरामद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक 10 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव एक कच्चे-पक्के घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. परिजनों ने बताया कि वारदात वाले दिन लड़का शाम पांच बजे से अपने घर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2022 17:57:16 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक 10 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव एक कच्चे-पक्के घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला. परिजनों ने बताया कि वारदात वाले दिन लड़का शाम पांच बजे से अपने घर से गायब था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली का निवासी 10 साल के सोनू कुशवाहा का शव उसी के चाचा के निर्माणधीन घर में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला. बताया जा रहा है कि इस घर के बाहर ताला लगा हुआ था. सोनू कक्षा पांचवी का छात्र था. वह शाम 5 बजे से घर से गायब था. काफी तलाशने के बाद परिवार ने कथित घर का ताला खोला तो वहां सोनू का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।

परिजनों का कहना है कि सोनू की किसी से कोई लड़ाई नहीं हुई थी और परिवार की भी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. ऐसे में 10 साल के मासूम की मौत एक अनसुलझी कहानी बन गई है. सोनू अपने परिवार में सबसे छोटा था. माना जा रहा है कि बच्चा घर की सीढ़ियों के जरिये चाचा के घर में दाखिल हुआ था.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका ए वारदात का बारीकी से जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बहरहाल बच्चे की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags