Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • आफ़ताब पर हुआ हमला, हमलावर बोला- ‘आफताब के 70 टुकड़े करने थे, उसने हमारी बहन के टुकड़े किए’

आफ़ताब पर हुआ हमला, हमलावर बोला- ‘आफताब के 70 टुकड़े करने थे, उसने हमारी बहन के टुकड़े किए’

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में आज आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा था, अब आफ़ताब का ये टेस्ट खत्म हो गया है. इस दौरान जब आफ़ताब FSL ऑफिस के बाहर निकला और उसे जब तिहाड़ जेल ले जाय जा रहा था उसी समय कुछ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2022 20:59:09 IST

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में आज आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा था, अब आफ़ताब का ये टेस्ट खत्म हो गया है. इस दौरान जब आफ़ताब FSL ऑफिस के बाहर निकला और उसे जब तिहाड़ जेल ले जाय जा रहा था उसी समय कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया. ये हमला आफ़ताब को ले जाने वाली वैन पर किया गया है. लोग तलवार लेकर वैन के पीछे भागे.

आफ़ताब पर कई लोगों ने हमला किया, हमलावरों के पास 5 तलवारें थीं. ये पूरा घटनाक्रम 15 मिनट के अंदर हुआ, ये सब इतना जल्दी हुआ कि दिल्ली पुलिस को भी कुछ देर तक घटनाक्रम समझ में नहीं आया. पुलिस ने एक हमलावर निगम गुर्जर नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है.

क्या बोला हमलावर

आफ़ताब पर हमला करने के बाद हमलावर ने कहा- आफताब को काटना था. हम गुरुग्राम से 15 लोग उसे काटने आए थे, सभी लोग सुबह दिल्ली आ गए थे और वारदात को अंजाम देने की फिराक में घात लगाए बैठे थे, लैब के बाहर लोग रेकी कर रहे थे. निगम गुर्जर ने पुलिस पूछताछ में कहा कि वो लोग आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे. हमलावर ने कहा कि आफताब ने उनकी-बहन बेटी के 35 टुकड़े किए थे और बस इसी बात को लेकर वो लोग आए थे. वो आफ़ताब का कत्ल करने के लक्ष्य से ही यहाँ आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. ये सभी लोग कार से आए थे, ऐसे में एक मारुति कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

फ़िलहाल, निगम गुर्जर के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को जो कार मिली है उसमें उन्हें कार के अलावा हथौड़ा, विकेट, तलवारें भी मिली हैं.

 

मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’