Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • West Bengal Bomb Blast: बीरभूम में खेलते समय गेंद समझकर बच्चे ने उठा लिया बम, हुआ धमाका, 4 लोग घायल एक की मौत

West Bengal Bomb Blast: बीरभूम में खेलते समय गेंद समझकर बच्चे ने उठा लिया बम, हुआ धमाका, 4 लोग घायल एक की मौत

West Bengal Bomb Blast: बीरभूम, West Bengal Bomb Blast:  पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम स्थित मैदान में दोपहर के समय खेल रहे बच्चों ने एक बम को गेंद समझकर उठा लिया. बच्चों के बम उठाते ही वहां जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 4 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. घायलों की […]

West Bengal Bomb Blast
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2022 17:19:34 IST

West Bengal Bomb Blast:

बीरभूम, West Bengal Bomb Blast:  पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम स्थित मैदान में दोपहर के समय खेल रहे बच्चों ने एक बम को गेंद समझकर उठा लिया. बच्चों के बम उठाते ही वहां जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 4 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई.

घायलों की हुई पहचान

बीरभूम के मैदान में इस तरह के धमाके आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और तुंरत सभी घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया, फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज हो रहा है. बम धमाके में घायल लोगों की पहचान नजमा, रूजिया और रहीमा, अतिया के रूप में हुई है.

घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि ये बम धमाका गांव के मोनिर शेख नाम के शख्स के घर के पीछे हुआ. दोपहर के वक्त कुछ बच्चे वहां खेल रहे थे तभी उन बच्चों में से किसी एक ने बम को गेंद समझकर उठा लिया और बम ब्लास्ट हो गया. वहीं, इस तरह के बम धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से इस तरह के विस्फोट की खबरें अक्सर सामने आती हैं. इससे पहले रविवार की रत आसनसोल में डकैतों से बरामद हुए बम और डकैती की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था.

 

यह भी पढ़ें:

UP Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण के तहत 9 ज़िलों की 59 सीट पर वोटिंग शुरू, मैदान में 624 उम्मीदवार