Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • पत्नी-बच्चे और सास ससुर को ज़िंदा जलाने वाले ने खुद भी कर ली आत्महत्या

पत्नी-बच्चे और सास ससुर को ज़िंदा जलाने वाले ने खुद भी कर ली आत्महत्या

जालंधर. जालंधर में पत्नी, बच्चे समेत सास- ससुर को ज़िंदा जलाने वाले आरोपी ने खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. इतना जघन्य अपराध करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह परिवार को जलाने के बाद खेतों में लगी मोटर पर छिपा हुआ था और वहीं पर मौका पाकर […]

suicide
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 19:12:44 IST

जालंधर. जालंधर में पत्नी, बच्चे समेत सास- ससुर को ज़िंदा जलाने वाले आरोपी ने खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. इतना जघन्य अपराध करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह परिवार को जलाने के बाद खेतों में लगी मोटर पर छिपा हुआ था और वहीं पर मौका पाकर उसने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि खेतों में मोटर के पास किसी ने आत्महत्या की है इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से शख्स के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह वही कालि है, जिसने पेट्रोल छिड़क आग लगाकर परिवार को मार डाला था.

इस तरह रची थी साज़िश

जानकारी के मुताबिक, बीठला की महिला की शादी खुरशैदपुर के युवक से हुई थी, और उसके पति को नशे की गंदी लत थी. इस वजह से दोनों के बीच मनमुटाव होता रहता था, लड़ाई के चलते नाराज महिला अपने मायके आई हुई थी. तभी सोमवार रात को उसका पति कालि उसे लेने आया, उस दिन कालि अपने ससुराल में ही रुक गया और रात में सोते समय उसने घर के बाहर ताला लगाया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे उसकी पत्नी, दो बच्चों और सास-ससुर सभी की मौके पर मौत हो गई.
फ़िलहाल, पुलिस ने सभी शवों को सिविल अस्पताल नकोदर में भेज दिया है, वहीं थाना प्रमुख बलराज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश भी की जा रही थी, लेकिन उसने आत्महत्या कर ली है.

अंत तक बेशर्मी से नहीं बाज़ आया आरोपी

सोमवार रात जिस समय पूरा परिवार सोया हुआ था उसी समय कालि ने कमरे को बाहर से लॉक कर दिया और बाहर निकलकर घर में आग लगा दी. आग लगने और लोगों की चीख-पुकार का भी कालि को तरस नहीं आया, उसने अपनी आंखों के सामने ही अपनी पत्नी, बेटी, बेटा, सास और ससुर को जिंदा जला दिया. पड़ोसियों के मुताबिक कालि ने आग लगाने के बाद खुद ही चिल्लाते हुए ये कबूल भी किया कि उसने ही आग लगाई है और इसके बाद आरोपी फरार हो गया. वह परिवार को जलाने के बाद खेतों में लगी मोटर पर छिपा हुआ था और वहीं पर मौका पाकर उसने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

 

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश