Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • राजस्थान : पत्नी बदलने का घिनहौना खेल! महिला ने सुनाई आपबीती

राजस्थान : पत्नी बदलने का घिनहौना खेल! महिला ने सुनाई आपबीती

भोपाल : वाईफ स्वैपिंग गेम, यानी पत्नियों को बदलना एक घिनहौना खेल है जो हाईप्रोफाइल लोगों के एक वर्ग के बीच खूब प्रचलित है. जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी को किसी सामान की तरह दूसरे व्यक्ति की पत्नी से साथ बदल लेता है. इसी खेल से जुडी एक और वारदात सामने आ रही है जहां […]

wife swapping victim told police about hotel manager
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2022 15:53:18 IST

भोपाल : वाईफ स्वैपिंग गेम, यानी पत्नियों को बदलना एक घिनहौना खेल है जो हाईप्रोफाइल लोगों के एक वर्ग के बीच खूब प्रचलित है. जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी को किसी सामान की तरह दूसरे व्यक्ति की पत्नी से साथ बदल लेता है. इसी खेल से जुडी एक और वारदात सामने आ रही है जहां ये मामला भोपाल की एक नवविवाहित स्त्री से जुड़ा हुआ है. दरअसल महिला का पति बिकनेर में होटल मैनेजर है जो उसपर किसी और की पत्नी से अदला-बदली को लेकर दबाव बना रहा था. जब महिला ने इसके लिए इनकार किया तो शख्स ने उसकी खूब पिटाई भी की. महिला किसी तरह पति के चंगुल से बहाना बनाकर भोपाल पहुंची और उसने ये पूरी घटना पुलिस को बताई.

मारपीट के साथ दी प्रताड़ना

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति लगातार पत्नी एक्सचेंज पार्टी का हिस्सा बनने के लिए उसपर दबाव बना रहा था. महिला ऐसा नहीं करना चाहती थी इसलिए उसने इससे इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसे पीटा और साथ ही अप्राकृतिक कृत्य किया। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल के लोग 50 लाख रुपए की मांग भी कर रहे थे. पुलिस की माने तो महिला का पति हाईप्रोफाइल जिंदगी जीता इसी के लिए उसने ससुराल वालों से 50 लाख रुपयों की मांग की थी.

पैसों की करता था मांग

बीते सोमवार पीड़िता बीकानेर से भोपाल पहुंचे जहां उसने शिकायत दर्ज़ करवाई. पीड़िता की उम्र महज 21 वर्ष है. आरोपी पति की बात करें तो वह बीकानेर के एक फाइव स्टार होटल में काम करता है. पैसों की मांग को लेकर पति महिला का यौन शोषण भी किया करता था साथ ही उसके साथ अननैचुरल सेक्स करता. वह महिला को लगातार धमकी देता रहा कि यदि उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो उसे ऐसे ही प्रताड़ित करता रहेगा. बता दें, पुलिस आरोपी पति की तलाश में बीकानेर रवाना हो गई है. महिला फिलहाल अपने परिवार के साथ मायके में सुरक्षित है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव