Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Chhattisgarh Election 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटनसीट से से भरा पर्चा

Chhattisgarh Election 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटनसीट से से भरा पर्चा

रायपुर: छत्तसीगढ़ में विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन था. इस दौरान कई दिग्गजों ने अपना पर्चा भरा. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है. सीएम भूपेश ने पाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. दुर्ग कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद बघेल ने सोशल मीडिया पर […]

(मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन से दाखिल किया नामांकन)
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2023 18:23:11 IST

रायपुर: छत्तसीगढ़ में विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन था. इस दौरान कई दिग्गजों ने अपना पर्चा भरा. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है. सीएम भूपेश ने पाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. दुर्ग कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद बघेल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आज पुनः पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है.’

पाटन पर त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

बता दें कि जनता कांग्रेस (छत्तीसगढ़) के अमित जोगी ने भी सोमवार को दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस प्रकार अब पाटन सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां से कांग्रेस की ओर से सीएम भूपेश बघेल, बीजेपी की ओर से विजय बघेल और जोगी कांग्रेस से अमित जोगी चुनावी मैदान में हैं. अमित के नामांकन के बाद अब पूरे राज्य की नजर इस विधानसभा सीट पर टिक गई है.

मां और पत्नी भी लड़ रही हैं चुनाव

बता दें कि अमित जोगी की मां रेणु जोगी और पत्नी ऋचा जोगी भी विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं. रेणु जोगी अपनी पारंपरिक विधानसभा सीट कोंटा से और ऋचा जोगी अकलतरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है. अमित जोगी के चुनाव लड़ने पर अभी तक संस्पेंस था. पार्टी की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की सूची में अमित का नाम नहीं था. हालांकि वे लगातार चुनावी अभियान में लगे हुए थे.

यह भी पढ़ें-

CG Election 2023: केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त… छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने घोषित की कई बड़ी गारंटी