Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Elections 2023: बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी वसुंधरा राजे

Rajasthan Elections 2023: बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी वसुंधरा राजे

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नाम हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया गया है. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया को अंबेर से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस से बीजेपी […]

(बीजेपी)
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2023 14:18:07 IST

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नाम हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया गया है. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया को अंबेर से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस से बीजेपी में आईं ज्योति मिर्धा को नागौर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

Image

Image

Image

ठगा महसूस कर रही जनता- नड्डा

बता दें कि बुधवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि राजस्थान की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. महिलाओं के खिलाफ अपराध, किसानों और युवाओं के साथ विश्वासघात बढ़ रहा है. लोगों ने इस भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने का मन बना लिया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने मन बना लिया है कि वे राज्य में बदलाव चाहते हैं. नड्डा ने आगे कहा कि राजस्थान में हर दिन महिलाओं के खिलाफ 17 बलात्कार के मामले सामने आए हैं. 15,000 से अधिक नाबालिग बलात्कार के मामले सामने आए हैं. अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान अपराध के मामले में नंबर एक है.

यह भी पढ़ें-

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, जानें पूरा शेड्यूल