Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • जलगांव में रोड शो के दौरान अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबियत

जलगांव में रोड शो के दौरान अभिनेता गोविंदा की बिगड़ी तबियत

अभिनेता गोविंदा शनिवार को जलगांव जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे। सीने और पैर में दर्द की शिकायत के कारण वे अपना रोड शो बीच में ही छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गए।

Govinda Health Update-INKHABAR
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2024 21:50:45 IST

नई दिल्ली : अभिनेता से नेता बने गोविंदा विधानसभा चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने शनिवार को जलगांव जिले में थे। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें प्रचार रोकना पड़ा। उनके सीने में दर्द होने लगा और गोविंदा के पैर में भी दर्द होने लगा। इसके बाद वे अपना रोड शो बीच में ही छोड़कर मुंबई के लिए रवाना हो गए। मुक्ताईनगर, बोदवाड़, पचोरा और चोपड़ा में प्रचार करने जलगांव गए थे।

PM मोदी के साथ खड़े रहना हैं – गोविंदा

आपको बता दें कि पूर्व सांसद गोविंदा कुछ दिन पहले ही एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना में शामिल हुए थे। वे महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना उम्मीदवारों के समर्थन में सभाएं कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए और महायुति उम्मीदवार किशोर पाटिल को भारी मतों से जिताना चाहिए। मैं किशोर पाटिल को शुभकामनाएं देता हूं।

सीने और पैर में दर्द

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोड शो के दौरान एक्टर को सीने और पैर में दर्द महसूस हुआ, जिसके चलते वो रोड शो बीच में ही छोड़कर चले गए। हालांकि, इस बारे में एक्टर की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

पैर में लगी थी गोली

हाल ही में गोविंदा अपनी ही बंदूक से गोली लगने से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोली उनके पैर में लगी थी। गोविंदा की अचानक तबीयत खराब होने से उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है।

 

यह भी पढ़ें :-

10 मासूमों के कब्रगाह बने झांसी अस्पताल अग्निकांड का जिम्मेदार कौन, जवाब ढूंढने के लिए कमेटी गठित

कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था युवक, अचानक आ गए शैतान, फिर जो हुआ उसे देखकर खड़े हो गए रोंगटे

900 करोड़ ड्रग्स के मामले में बड़ा खुलासा, कोकीन छिपाने के लिए लगाया दिमाग लेकिन…