Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • रमेश बिधूड़ी से पहले ही डर गईं आतिशी, नाम सुनते ही बोलनी पड़ी ये बात

रमेश बिधूड़ी से पहले ही डर गईं आतिशी, नाम सुनते ही बोलनी पड़ी ये बात

रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा है।

Ramesh Bidhuri,
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2025 15:09:22 IST

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 29 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो वहीं कालका जी सीट से आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। रमेश बिधूड़ी के नाम पर सीएम आतिशी ने प्रतिक्रिया दी है।

बिधूड़ी पर भरोसा नहीं

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रमेश बिधूड़ी 10 साल तक दक्षिणी दिल्ली से सांसद रहे हैं। उनकी पार्टी ने उन्हें इस लायक नहीं समझा कि उन्हें सांसद का टिकट दिया जाए। जब उनकी पार्टी को रमेश बिधूड़ी के काम पर भरोसा नहीं है, तो कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोग उन पर कैसे भरोसा करेंगे? बता दें कि रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को उतारा है।

कौन हैं रमेश बिधूड़ी

पेशे से वकील रमेश बिधूड़ी 1993 से राजनीति में सक्रिय हैं। DU के शहीद भगत सिंह कॉलेज (एम) से उन्होंने वाणिज्य में स्नातक कर रखा है। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ से एलएलबी की डिग्री हासिल कर रखी है। रमेश बिधूड़ी 2003 में तुगलकाबाद विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने। 2014 लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के उम्मदीवार बने और जीत हासिल की। इसके बाद 2019 में भी इसी सीट से विजेता बने। 2024 लोकसभा में उनका टिकट कट गया था।

 

STF के खिलाफ आग उगल रहे आशीष पटेल को योगी ने बुलाया, बंद कमरे में समझा दी ये बात

कंगाल है केजरीवाल! सुधांशु त्रिवेदी ने खोली AAP की पोल पट्टी, बोले दिल्ली सरकार ने 10,000 करोड़ के ऋण के लिए किया आवेदन