पटना. क्या बिहार में समय से पहले चुनाव होने जा रहा है. सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार के खास जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग जब चाहे चुनाव करा ले, एनडीए हर समय तैयार है. बिहार की राजनीति में इन दिनों सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो हैं नीतीश कुमार के बेटे निशांत. क्या इस चुनाव में उनकी लॉचिंग होने जा रही है? समय से पहले चुनाव पर तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में नवंबर में होना है लेकिन उससे पहले ही चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि हाल में हुए हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड व दिल्ली के चुनावों से भाजपा और उसके नेतृत्व वाले गठबंधन को काफी बल मिला है. सूत्रों के मुताबिक जदयू और भाजपा गठबंधन का मानना है कि यदि जल्दी चुनाव होते हैं, तो उन्हें फायदा होगा. विरोधी आरोप लगा रहे हैं कि सरकार जनादेश से डर रही है और इसलिए समय से पहले चुनाव करवाने की कोशिश हो रही है. इसी बीच विजय चौधरी का बयान आ गया है कि एनडीए किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है.
बिहार की राजनीति में इन दिनों एक और बात की चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से जदयू के कई नेता निशांत कुमार के राजनीति में आने की संभावना को लेकर बयान दे रहे हैं. हालांकि, खुद नीतीश कुमार या उनके बेटे निशांत ने कुछ नहीं कहा है. निशांत ने इतना जरूर कहा है कि उनके पिता नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए अच्छा काम किया है लिहाजा उनका समर्तन करें. निशांत की राजनीति में एंट्री पर जब विजय चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से नीतीश कुमार का निर्णय होगा और इसमें किसो को सुझाव देने की जरूरत नहीं है.
सीएम नीतीश के पुत्र निशांत ने बिहार के लोगों से की अपील, पिताजी के कार्यों को देखकर उन्हें फिर मौका दें.#NitishKumar #nishantkumar #inkahbar #Bihar pic.twitter.com/NW9w9LMccx
— InKhabar (@Inkhabar) February 21, 2025
सीएम नीतीश कुमार की 23 दिसंबर से 21 फरवरी तक चली प्रगति यात्रा को भी समय से पहले चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इस यात्रा के दौरान बिहार के सभी जिलों में चल रही विकास योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार ने जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने खुद प्रत्येक जिले में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये . इस यात्रा के दौरान स्थानीय प्रतिनिधियों से भी चर्चा की गई और फैसले लिये गये, साथ में घोषणाएं भी की गई. विजय चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को ऐतिहासिक करार दिया है और कहा है कि हम चुनाव से नहीं डरते हैं.
यह भा पढ़ें-
नीतीश के बेटे ने लालू के लाल को ललकारा! कहा- कान खोलकर सुनो तेजस्वी, अब…
आखिरकार ‘बाप’ का राष्ट्रगान बजाना ही पड़ा, पाक की धरती में बजा जन गण मन, दुनिया रह गई हैरान