Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • पहले होती थी हिन्दू-मुस्लिम में मारपीट, हमारी सरकार आई तो सब शांत”, नीतीश कुमार का बड़ा दावा

पहले होती थी हिन्दू-मुस्लिम में मारपीट, हमारी सरकार आई तो सब शांत”, नीतीश कुमार का बड़ा दावा

भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ की और लालू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में मोदी जी का सहयोग मिल रहा है।

nitesh kumar hindu vs muslim
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2025 17:32:03 IST

नई दिल्ली: बिहार के भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के विकास में उनका सहयोग मिल रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। उस समय पटना में भी केवल 8 घंटे बिजली मिलती थी और लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे।

समाज में विभिन्न प्रकार के विवाद थे

नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब उनकी सरकार बनी, तब राज्य में असुरक्षा का माहौल था। समाज में विभिन्न प्रकार के विवाद थे, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल थीं। लेकिन उनकी सरकार ने बिहार के सभी नागरिकों के कल्याण के लिए काम किया, जिससे राज्य में शांति और विकास संभव हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि अब बिहार में हिंदू-मुस्लिम के बीच कोई झगड़ा नहीं होता और राज्य में सामुदायिक सौहार्द बना हुआ है।

22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को प्रदान की गई।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत देश के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को दो-दो हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की गई। कुल 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को प्रदान की गई।

6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रत्येक वर्ष तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि प्रत्येक चार महीने के अंतराल पर दी जाती है, जिससे किसानों को उनकी जरूरतों को पूरा करने में सहायता मिलती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना को बिहार के किसानों के लिए एक वरदान बताया और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

Read Also: बिहार में समय से पहले चुनाव, नीतीश के बेटे निशांत की होगी एंट्री, विजय चौधरी ने बताया का पूरा प्लान!