Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • बिहार चुनाव के लिए ओवैसी ने बनाया धाकड़ प्लान! इस बार हिंदुओं को भी साधेगी AIMIM

बिहार चुनाव के लिए ओवैसी ने बनाया धाकड़ प्लान! इस बार हिंदुओं को भी साधेगी AIMIM

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने खास प्लान बनाया है। इस खास प्लान के जरिए ओवैसी इस बार बिहार में ज्यादा सीटें जीतना चाहते हैं...

Asaduddin Owaisi
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2025 01:02:25 IST

पटना/नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन दलों में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ओवैसी ने बिहार चुनाव के लिए खास प्लान बनाया है। आइए जानते हैं कि उनके इस खास प्लान के बारे में…

ओवैसी का बिहार वाला प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओवैसी की पार्टी AIMIM इस बार बिहार में 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की प्लानिंग कर रही है। पार्टी इस बार मुस्लिमों के साथ-साथ हिंदुओं को भी टिकट देगी, जिससे हिंदू वोटों को अपनी ओर खींचा जा सके। बिहार चुनाव लिए ओवैसी लगातार बैठकें कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव की घोषणा से काफी पहले ही एआईएमआईएम अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी।

पिछली बार मिली थी पांच सीट

बता दें कि बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में ओवैसी की पार्टी को बड़ी सफलता मिली थी। 2020 के विधानसभा में AIMIM को 5 सीटें मिली थीं। ये सभी सीटें सीमांचल के इलाके की थीं। हालांकि चुनाव जीतने के कुछ महीने बाद ही एआईएमआईएम के चार विधायक राजद में शामिल हो गए थे। ओवैसी की प्लानिंग है कि इस बार सीमांचल के अलावा भी बिहार के कई हिस्सों में जीत हासिल की जाए।

यह भी पढ़ें-

बिहार में समय से पहले चुनाव, नीतीश के बेटे निशांत की होगी एंट्री, विजय चौधरी ने बताया का पूरा प्लान!

Tags