Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • Pappu Yadav डर गए, पाकिस्तान से मिली धमकी, बौखला कर सरकार के बाप, दादा तक को नहीं छोड़ा!

Pappu Yadav डर गए, पाकिस्तान से मिली धमकी, बौखला कर सरकार के बाप, दादा तक को नहीं छोड़ा!

पप्पू यादव ने पाकिस्तानी नंबर से आए धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज का जिक्र करते हुए कहा कि मैसेज तो आया ही नहीं बल्कि उसने फोन कर कहा कि रात में दो बार तुम्हें बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम देश को बचाने के लिए, सत्य और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक बार क्या लाखों बार मरने को तैयार हैं। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. इस बार धमकी में सिर्फ 24 घंटे का वक्त दिया गया है.

Pappu Yadav got scared, received threat from Pakistan, scared even the father and grandfather of the government and did not spare him
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2024 14:05:20 IST

पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. इस बार धमकी में सिर्फ 24 घंटे का वक्त दिया गया है. इस संबंध में पप्पू यादव ने शनिवार को मीडिया से बात की, तीसरी बार धमकी मिलने के सवाल पर बोलते-बोलते वह भड़क गये. इस नाराजगी की वजह उनकी बुलेटप्रूफ कार थी, जो उन्हें उनके दोस्त ने गिफ्ट की है।

 

बुलेट प्रूफ गाड़ी 

 

मीडियाकर्मियों ने पप्पू यादव से पूछा कि दोस्त से गिफ्ट में बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार मिलने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि सरकार बुलेट प्रूफ गाड़ी देती है तो फिर पप्पू यादव के दोस्त ने यह कार गिफ्ट कैसे कर दी? इस सवाल पर पप्पू यादव भड़क गये और कहा कि सरकार हमसे पूछे ? सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि हर व्यक्ति का अधिकार है. बुलेट प्रूफ गाड़ियां रखने का तरीका होना चाहिए. फिर उन्होंने सत्ता पक्ष से सीधा सवाल पूछा कि आपके पिता, दादा, नाना सभी जेड प्लस सुरक्षा चाहते हैं, आप किसी की जिंदगी पर भी राजनीति करते हैं. पप्पू यादव को तीसरी बार धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नंबर से आया था।

 

तैयारियां पूरी हो चुकी

 

मैसेज के अलावा एक विस्फोट का वीडियो भी है, जिसके ऊपर लिखा है “सेम विद यू”। इस मैसेज में लिखा है, ”हम तुम्हें अगले 24 घंटें में मार डालेंगे.” हमारी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, हमारे साथी आपके बहुत करीब पहुंच चुके हैं। पप्पू यादव ने पाकिस्तानी नंबर से आए धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज का जिक्र करते हुए कहा कि मैसेज तो आया ही नहीं बल्कि उसने रात में फोन कर कहा कि तुम्हें दो बार बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम देश को बचाने के लिए, सत्य और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक बार क्या लाखों बार मरने को तैयार हैं।

 

ये भी पढ़ें: अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर कशमीर तक मची खलबली, इस नेता ने कह दी खूनखराबा की बात