Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिन पहले अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। इतना ही नहीं उन्हें परिवार से भी निकाल दिया गया था। इस बीच लालू के बड़े लाल ने आज बड़ा बयान दिया है। गुरुवार (19 जून 2025) को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है और खुले तौर पर चेतावनी दी है।
तेजप्रताप यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है, “मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वाले ये न समझें कि मैं आपकी साजिशों से अनजान हूं। शुरुआत आपने की और अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के इस चक्रव्यूह को मैं तोड़ने जा रहा हूं। तैयार रहिए। सच सामने आने वाला है। मेरी भूमिका मेरी प्रिय जनता और माननीय सुप्रीम कोर्ट तय करेगी, कोई पार्टी या परिवार नहीं।’
शुगर बढ़ने से लेकर कब्ज तक… पूरी 100 बिमारियों को शरीर से नोंच-नोंचकर बाहर निकालते हैं ये काले बीज, शरीर भी बनेगा लोहा-लाट, एक हफ्ते में ही होगा कमाल!
तेज प्रताप यादव ने तस्वीर के साथ साझा किया पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने एक्स पर जो पोस्ट किया है, उसके साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है। तस्वीर में वो (तेजप्रताप) सफेद कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। सिर पर हरी टोपी है और वे बाकी अपने पिता लालू यादव की तस्वीरें निहार रहे हैं।
एक्स पर पोस्ट के बाद सैमसंग कर रहे एक से एक टिप्पणी
वहीं तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर यूजर्स भी एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं। हालांकि सुबोध यादव नाम के यूजर ने अच्छी बात लिखी है । उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, “सुप्रीम कोर्ट से मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। क्या आप गलत तरीके से पार्टी से निकाले जाने पर कोर्ट जाएंगे? ये सब आपकी अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचाएगा, जो हुआ सो हुआ। ये आपका परिवार है, परिवार में ये सब चलते रहता है। इससे आगे बढ़ना अच्छा संकेत नहीं माना जाएगा भैया।’
बता दें कि अनुष्का यादव प्रकरण मामले के बाद तेज प्रताप परिवार से दूर हैं। वे कई बार इमोशनल पोस्ट कर चुके हैं। कई बार वे ‘जयचंद’ का ज़िक्र कर चुके हैं। अब देखना होगा कि तेज प्रताप यादव आगे क्या कुछ करते हैं।