Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा के गोहाना सीट पर 2005 से है कांग्रेस का कब्जा,क्या बीजेपी जीत पाएगी इस बार ?

हरियाणा के गोहाना सीट पर 2005 से है कांग्रेस का कब्जा,क्या बीजेपी जीत पाएगी इस बार ?

हरियाणा के गोहाना सीट पर 2005 से है कांग्रेस का कब्जा,क्या बीजेपी जीत पाएगी इस बार ? Congress is in control of Gohana seat of Haryana since 2005, will BJP be able to win this time?

gohana assembly seat
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2024 16:35:53 IST

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में एक महीने का समय हैं.चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा की गोहाना सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. इस बार गोहाना सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. गोहाना सीट सोनीपत जिले के तहत आती है.2019 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने यहां जीत की हैट्रिक लगाई थी. जगबीर सिंह ने राजकुमार सैनी को 4152 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस बार गोहाना विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगी यह जनता को तय करना है।

राजनीतिक इतिहास

गोहाना में अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने सात बार जीत हासिल की है.वहीं बीजेपी इस सीट पर एक भी बार चुनाव नहीं जीत पाई है.बता दें पिछले तीन चुनावों में बीजेपी दूसरे नबंर तक भी नहीं पहुंच पाई है. इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो बार जीत हासिल की है .वहीं हरियाणा विकास पार्टी ने एक बार लोकदल ने दो बार जीत हासिल की है और वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने एक बार जीत हासिल की थी.

कांग्रेस का गढ़

गोहाना सीट कांग्रेस का गढ़ है कांग्रेस इस सीट पर 2005 से लगातार चुनाव जीतते आ रही है. 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में गोहाना सीट से कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक ने जीत की हैट्रिक लगाई थी. वह 2009 से लगातार इस सीट पर जीत हासिल कर रहे है.

जीतीय समीकरण

गोहाना सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है। 2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार गोहाना विधानसभा के कुल मतदाता 172140 थे.यहां पर अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 33,739 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.6% है। वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 123,597 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 71.8% है।.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 48,543 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 28.2% है।

2019 चुनावी परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जगबीर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 39,531 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 33.39% था. वहीं दूसरे नबंर पर एलएसपी के राजकुमार सैनी थे उन्हें 35,379 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.88% था. वहीं तीसरे नबंर पर बीजेपी के तीरथ राणा थे.उन्हें 26,972 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 22.78% था.