Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • हिरणी जैसी हैं दिल्ली की सीएम आतिशी…,रमेश बिधूड़ी ने फिर किया BJP को शर्मसार

हिरणी जैसी हैं दिल्ली की सीएम आतिशी…,रमेश बिधूड़ी ने फिर किया BJP को शर्मसार

कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर से दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी इन दिनों दिल्ली की सड़कों पर हिरणी की तरह घूम रही है।

Ramesh Bidhuri-Atishi
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2025 14:48:57 IST

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी बयानबाजी जारी है। कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर से दिल्ली की सीएम आतिशी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी इन दिनों दिल्ली की सड़कों पर हिरणी की तरह घूम रही है।

सोनिया की गोद में बैठ गए

बिधूड़ी ने कहा कि प्रशासन की विफलता की वजह से लोगों को फ्लैट नहीं मिल पा रहा है। अरविंद केजरीवाल और आतिशी डीजेबी के अध्यक्ष थे, उस समय एक भी MGD टीटमेंट प्लांट नहीं लगा। केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं और 2 करोड़ की कार में चलते हैं। इन लोगों ने शीला दीक्षित को जेल में नहीं भेजा बल्कि सोनिया गांधी की गोद में जाकर बैठ गए।

8 करोड़ हजम कर गए

बिधूड़ी ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वो दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ रुपये हजम कर गए। दिल्ली में जल्द ही भाजपा की सरकार बनेगी तो हम EWS फ्लैटों में पानी की आपूर्ति शुरू कर देंगे। केजरीवाल और आतिशी दोनों मिलकर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। इन दोनों ने कानून व्यवस्था और नशे पर बैठक के आज तक कितनी बार डीसीपी को बुलाया है। आपको बता दें कि इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के पिता को लेकर कहा था कि उन्होंने अपना बाप ही बदल लिया है।

कौन हैं रमेश बिधूड़ी

पेशे से वकील रमेश बिधूड़ी 1993 से राजनीति में सक्रिय हैं। DU के शहीद भगत सिंह कॉलेज (एम) से उन्होंने वाणिज्य में स्नातक कर रखा है। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय , मेरठ से एलएलबी की डिग्री हासिल कर रखी है। रमेश बिधूड़ी 2003 में तुगलकाबाद विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने। 2014 लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी के उम्मदीवार बने और जीत हासिल की। इसके बाद 2019 में भी इसी सीट से विजेता बने। 2024 लोकसभा में उनका टिकट कट गया था।

 

देश तोड़ने का भयानक प्लान बना रही कांग्रेस! राहुल बोले- इंडियन स्टेट से लड़ रहा हूं मैं, मचा बवाल

जननांगों का नस खींचकर बनाया नपुंसक, साधु बनने के लिए देनी पड़ी कामवासना की परीक्षा

भारतीयों के पैरों में गिरा अंग्रेज ईसाई, नागाओं ने तो ब्रिटेन में मच दिया हाहाकार!