नई दिल्ली। दिल्ली आज यानी बुधवार को विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई यह वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बीच सीलमपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि AAP के लोग फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं।
भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने कहा है कि यूपी के लोनी से फर्जी वोटर लाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोग यूपी से 300-400 फर्जी वोटर लाए हैं। चुनाव के दौरान ऐसा नहीं होना चाहिए। लोग गलत काम करके चुनाव जीतना चाहते हैं। गौड़ ने कहा कि AAP और कांग्रेस के नेताओं ने हमारे इलाके को बदनाम कर दिया है। पुलिस को मैंने फर्जी वोटर्स की जानकारी दे दी है। इनकी जांच होनी जरूरी है।
चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटिंग के लिए 13 हजार पोलिंग बूथ बनाए हैं। जहां पर शाम 6 बजे तक 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि निर्दलीयों और सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
दिल्ली की चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से तीन पार्टियों- AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर लड़ रही है, दो सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी है।