Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • यूपी वालों को दिल्ली में लाकर वोट डलवा रही आम आदमी पार्टी! भड़की BJP बोली- अब हम…

यूपी वालों को दिल्ली में लाकर वोट डलवा रही आम आदमी पार्टी! भड़की BJP बोली- अब हम…

भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने कहा है कि यूपी के लोनी से फर्जी वोटर लाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोग यूपी से 300-400 फर्जी वोटर लाए हैं। चुनाव के दौरान ऐसा....

Arvind Kejriwal-Anil Gaur
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2025 16:32:13 IST

नई दिल्ली। दिल्ली आज यानी बुधवार को विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई यह वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। इस बीच सीलमपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि AAP के लोग फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं।

बीजेपी प्रत्याशी ने लगाया ये आरोप

भाजपा उम्मीदवार अनिल गौड़ ने कहा है कि यूपी के लोनी से फर्जी वोटर लाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के लोग यूपी से 300-400 फर्जी वोटर लाए हैं। चुनाव के दौरान ऐसा नहीं होना चाहिए। लोग गलत काम करके चुनाव जीतना चाहते हैं। गौड़ ने कहा कि AAP और कांग्रेस के नेताओं ने हमारे इलाके को बदनाम कर दिया है। पुलिस को मैंने फर्जी वोटर्स की जानकारी दे दी है। इनकी जांच होनी जरूरी है।

13 हजार पोलिंग बूथों पर वोटिंग

चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटिंग के लिए 13 हजार पोलिंग बूथ बनाए हैं। जहां पर शाम 6 बजे तक 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि निर्दलीयों और सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

तीनों दलों के बीच है मुख्य लड़ाई

दिल्ली की चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से तीन पार्टियों- AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर लड़ रही है, दो सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव में हो गया खेला, बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग, BJP पर लगे पैसे बांटने के आरोप, देखें वीडियो