Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • INDIA के बाद अब NDA में फूट! दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ हुई ये सहयोगी पार्टी

INDIA के बाद अब NDA में फूट! दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ हुई ये सहयोगी पार्टी

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 रोचक होता जा रहा है। NDA के एक बड़े दल ने दिल्ली के चुनाव में अपने 30 प्रत्याशी उतार दिए हैं, जिसके बाद अब बीजेपी....

Amit Shah-Narendra Modi-JP Nadda
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2025 16:54:01 IST

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के बाद अब सत्ताधारी NDA गठबंधन में दिल्ली चुनाव को लेकर फूट हुई है। एक बड़े राज्य में भाजपा के साथ सरकार चला रही पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इस दल का कहना है कि वो अपनी पूरी ताकत के साथ दिल्ली का चुनाव लड़ेगी। चलिए जानते हैं कि यह दल कौन है और कहां पर बीजेपी के साथ सरकार चला रहा है…

कौन है यह दल…

दिल्ली के दंगल में उतरने वाले इस दल का नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत गुट है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने दिल्ली चुनाव में अपने 30 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अजीत की पार्टी दिल्ली में अकेले लड़ रही है। यानी उसने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के खिलाफ भी प्रत्याशी उतारे हैं।

बता दें कि अजीत पवार और उनकी पार्टी इस वक्त महाराष्ट्र की महायुति सरकार का हिस्सा हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में अजीत पवार उप-मुख्यमंत्री हैं। उनके साथ एनसीपी के कई नेता भी सरकार में मंत्री हैं। ऐसे में अब अजीत पवार का दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारना हर किसी को हैरान कर रहा है।

5 फरवरी को वोटिंग

गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है।2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।

साल 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही। आम आदमी पार्टी ने 53.57% वोट शेयर हासिल किया था। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

यह भी पढ़ें-

हार का डर या कुछ और.. चुनाव के बीच में AAP ने क्यों बदले दो प्रत्याशी?