नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए बड़ी बैठक की है और साफ साफ कहा कि अवैध रूप से दिल्ली में रहने वाले रोहंग्याओं और बांग्लादेशियों के लिए दिल्ली में कोई जगह नहीं है. जिसने भी उनका घुसपैठ कराने, रखने और आधार कार्ड बनवाने में मदद की होगी, उनकी भी खैर नहीं है. डीसीपी स्तर के अफसर जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था में ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मोदी सरकार #सुरक्षित_दिल्ली_विकसित_दिल्ली बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha जी, गृह विभाग के मंत्री श्री @ashishsood_bjp जी, दिल्ली पुलिस आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था पर बैठक की।
दिल्ली में बांग्लादेशी और… pic.twitter.com/PZXEXh8dXA
— Amit Shah (@AmitShah) February 28, 2025
बांग्लादेशी-रहिंग्याओं पर कड़ी कार्रवाई
आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिस दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते उठाते सत्ता से बेदखल हो गये उस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई. बैठक में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद और दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा समेत तमाम वरिष्ठ अफसर मौजूद थे. शाह ने दो टूक कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं. लोगों को लगना चाहिए कि नो राजधानी दिल्ली में रहते हैं.
डीसीपी दफ्तरों से बाहर निकलें
गृहमंत्री शाह ने कहा कि डीसीपी स्तर के अफसर अपने दफ्तरों से बाहर निकलें और पुलिस थानों में जाकर जन सुनवाई करें. लोगों की समस्याओं को मौके पर ही हल करें. राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और रोहिग्याओं से सख्ती से निपटें. जो भी लोग ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं उनके डॉक्यूमेंट्स बनवा रहें हैं उनके खिलाफ भी कड़ी कारर्वाई हो. घुसपैठियों को वापस भेजा जाए.
महिलाएं सुरक्षित महसूस करें
शाह ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है लिहाजा कानून-व्यवस्था उसी हिसाब की होनी चाहिए. ड्रग्स यानी मादक पदार्थों का धंधा करने वालों पर नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे तक कार्रवाई हो. कोई यह न सोचे कि क्राइम करके बच जाएंगे. इंटरस्टेट गैंग्स का सफाया बहुत जरूरी है, इसके लिए पुलिस आपस में तालमेल बिठाकर काम करे. शाह ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं और आमजन को यह अहसास होना चाहिए कि वह दिल्ली में सुरक्षित हैं.
दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित वातावरण देकर आमजन की समस्याओं का निराकरण हमारी प्राथमिकता है। DCP स्तर के अधिकारी जन-सुनवाई कैंप आयोजित कर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
लॉ एंड ऑर्डर में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।… pic.twitter.com/angAqTNWfn
— Amit Shah (@AmitShah) February 28, 2025
फिर न डूबे दिल्ली
बैठक में बारिश में दिल्ली के डूबने का भी मुद्दा उठा. इस पर अमित शाह ने कहा कि अभी से तैयारी की जाए और साफ सफाई हो. मानसून एक्शन प्लान तैयार करें और उसे जमीन पर लागू करें. लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले थानों और सब डिवीजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ट्रैफिक जाम के प्वाइंट की सूची बनाकर एक्शन प्लान बनाएं और उसे लागू करें.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली NCR में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी, जानें आज का Weather Update
बद्रीनाथ धाम में भयानक हादसा, ग्लेशियर फटने से बर्फ में दबे 57 मजदूर