Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • AAP में फूट डलवाने की कोशिश! LG ने आतिशी से कहा- केजरीवाल ने आपका अपमान किया

AAP में फूट डलवाने की कोशिश! LG ने आतिशी से कहा- केजरीवाल ने आपका अपमान किया

एलजी वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक है कि अरविंद केजरीवाल जी ने सीएम आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री कहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह बयान ना सिर्फ आतिशी का अपमान है बल्कि भारत की राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के तौर पर मेरा भी अपमान है।

Atishi-Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2024 20:19:02 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के बयान पर आपत्ति जताई है। एलजी सक्सेना ने अपने पत्र में कहा कि पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री बताया था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह बयान बहुत ही आपत्तिजनक है। उपराज्यपाल सक्सेना ने इसे सीएम आतिशी का अपमान बताया है।

पत्र में क्या लिखा है…

एलजी वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक है कि अरविंद केजरीवाल जी ने सीएम आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री कहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह बयान ना सिर्फ आतिशी का अपमान है बल्कि भारत की राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के तौर पर मेरा भी अपमान है। एलजी ने कहा कि मेरी सरकार की पूर्णकालिक सीएम को अस्थाई सीएम कहना शर्मनाक है।

पद की गरिमा धूमिल

उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने पत्र में आगे लिखा है कि अनाधिकृत रूप से मुख्यमंत्री के नाम पर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं सम्बंधित योजना की हवा-हवाई घोषणाएं हो रही हैं। इन घोषणाओं से मुख्यमंत्री के पद और मंत्री परिषद की गरिमा भी काफी धूमिल हुई है। एलजी ने कहा कि एक सीएम के रूप में इन सभ क्षेत्रों में हो रही विफलताओं की जिम्मेदारी आपकी (आतिशी) ही मानी जाएगी। इसके साथ ही एलजी सक्सेना ने पत्र में कहा कि मैं उन सभी विभागीय अधिकारियों की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जनहित में भ्रामक योजनाओं के संबंध में सही तथ्यों को पेश किया है।

केजरीवाल ने ये कहा था

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा था कि आतिशी अभी अस्थायी मुख्यमंत्री हैं। अगर दिल्ली विधानसभा चुनाव में फिर से AAP को जीत मिलती है तो फिर वो (केजरीवाल) ही सीएम बनेंगे। अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में पुजारियों को हर महीने मिलेंगे 18,000 रुपए, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान