Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • केजरीवाल की वजह से विदेश में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, जयशंकर ने AAP को जमकर धोया

केजरीवाल की वजह से विदेश में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, जयशंकर ने AAP को जमकर धोया

बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को दक्षिण भारतीय समुदाय से विकसित दिल्ली-विकसित भारत के मुद्दे पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विदेश में यह बताने में काफी...

S Jaishankar-Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: February 2, 2025 17:07:52 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में तीन दिनों के बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। दिल्ली की तीनों बड़ी पार्टियां- सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी दिल्ली के चुनावी दंगल में कूद चुके हैं। जयशंकर ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने ‘आप’ पर बड़ा हमला बोला है।

बेसिक सुविधाएं नहीं दे पा रहे

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों को बेसिक सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे देश के बाहर यह स्वीकार करने में काफी शर्म आती है कि केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाएं भी दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रही हैं।

एस जयशंकर ने क्या-क्या कहा

बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को दक्षिण भारतीय समुदाय से विकसित दिल्ली-विकसित भारत के मुद्दे पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विदेश में यह बताने में काफी ज्यादा शर्म महसूस होती है कि राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे लोगों को घर तक नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार जो गैस सिलेंडर दे रही है वो भी नहीं मिल पा रहा है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

पांच फरवरी को होगी वोटिंग

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। 2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में वोटिंग से 5 दिन पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, एक साथ 7 AAP विधायकों ने छोड़ी पार्टी