नई दिल्ली। दिल्ली में तीन दिनों के बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। दिल्ली की तीनों बड़ी पार्टियां- सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी दिल्ली के चुनावी दंगल में कूद चुके हैं। जयशंकर ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने ‘आप’ पर बड़ा हमला बोला है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों को बेसिक सुविधाएं भी मुहैया नहीं करवा पा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे देश के बाहर यह स्वीकार करने में काफी शर्म आती है कि केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाएं भी दिल्ली में लोगों को नहीं मिल पा रही हैं।
बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को दक्षिण भारतीय समुदाय से विकसित दिल्ली-विकसित भारत के मुद्दे पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विदेश में यह बताने में काफी ज्यादा शर्म महसूस होती है कि राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे लोगों को घर तक नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार जो गैस सिलेंडर दे रही है वो भी नहीं मिल पा रहा है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। 2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।
दिल्ली में वोटिंग से 5 दिन पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, एक साथ 7 AAP विधायकों ने छोड़ी पार्टी