Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • प्रवेश वर्मा के सास-ससुर से डरते हैं बड़े-बड़े बीजेपी नेता, मध्य प्रदेश की सियासत में है जबरदस्त भौकाल

प्रवेश वर्मा के सास-ससुर से डरते हैं बड़े-बड़े बीजेपी नेता, मध्य प्रदेश की सियासत में है जबरदस्त भौकाल

सियासी गलियारों में लोगों का कहना है कि नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को मात देने के बाद अब प्रवेश स्वाभाविक तौर पर मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे आ गए हैं।

Pravesh Verma-Vikram Verma and Neena Verma
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2025 19:51:29 IST

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में भाजपा की जीत के बाद अब नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं। इनमें प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी बांसुरी स्वराज और स्मृति ईरानी का नाम शामिल हैं।

इन नेताओं में भी प्रवेश वर्मा के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को मात देने के बाद अब प्रवेश स्वाभाविक तौर पर मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे आ गए हैं।

मध्य प्रदेश के दामाद हैं प्रवेश

बता दें कि प्रवेश वर्मा की शादी मध्य प्रदेश के ताकतवर राजनीतिक परिवार में हुई है। प्रवेश वर्मा के ससुर विक्रम वर्मा भाजपा के सीनियर लीडर हैं, वो केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा प्रवेश की सास नीना वर्मा धार विधानसभा सीट से चार बार की भाजपा की विधायक हैं।

पिता रह चुके हैं दिल्ली के CM

प्रवेश वर्मा की शादी साल 2002 में स्वाति वर्मा से शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा शिवेन और दो बेटियां सानिधि और प्रिशा हैं। प्रवेश के ससुर विक्रम वर्मा अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। उस दौरान प्रवेश के पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री हुआ करते थे।

बीजेपी को मिली बड़ी जीत

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार हुई है। पिछले 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज ‘आप’ को चुनाव में 70 में से सिर्फ 22 विधानसभा सीटें मिली हैं। वहीं, बीजेपी का दिल्ली में 27 सालों का वनवास खत्म हो गया। भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 70 में से 48 सीटों पर विजय हासिल की है।

यह भी पढ़ें-

लो हो गया फैसला! ये नेता बनेगा दिल्ली का अगला CM, नाम सुनकर घबरा उठे केजरीवाल