Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • AAP के कट्टर समर्थकों को शपथ ग्रहण में बुलाएगी बीजेपी, शाह की इस रणनीति से घबराए केजरीवाल

AAP के कट्टर समर्थकों को शपथ ग्रहण में बुलाएगी बीजेपी, शाह की इस रणनीति से घबराए केजरीवाल

बीजेपी नेताओं के मुताबिक दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री तो शामिल होंगे ही। इसके अलावा....

Arvind Kejriwal-Sisodia-Atishi-Shah
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2025 17:41:07 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 11 दिनों के बाद भी अभी तक नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है। इस बीच खबर है कि विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बुधवार-19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी। इस मीटिंग में दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी।

20 फरवरी को शपथ समारोह

बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बीच खबर है कि दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भाजपा बेहद भव्य तरीके से आयोजित करेगी। बीजेपी की प्लानिंग इस शपथ समारोह में 12 से 13 हजार लोगों को बुलाने की है।

AAP समर्थक भी शामिल होंगे

बीजेपी नेताओं के मुताबिक दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री तो शामिल होंगे ही। इसके अलावा उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिकों को शपथ समारोह का न्योता भेजा जाएगा।

इसके साथ ही बीजेपी ने दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी शपथ समारोह का न्योता देना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि दिल्ली के झुग्गी वालों का आम आदमी पार्टी का कट्टर समर्थक माना जाता है। पिछले तीन चुनावों में झुग्गी वोटर्स ने बड़ी संख्या में केजरीवाल की पार्टी को वोट दिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी इसके जरिए 2027 में होने वाले नगर निगम चुनावों को साधना चाहती है।

यह भी पढ़ें-

केजरीवाल की ये गलती सिसोदिया-आतिशी सबको ले डूबी, जानें दिल्ली में AAP के बुरी तरह हारने की वजह

Tags