Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • दिल्ली में वोटिंग के बीच भाजपा में मचा हड़कंप! आनन-फानन में जेपी नड्डा ने बुलाई बड़ी बैठक

दिल्ली में वोटिंग के बीच भाजपा में मचा हड़कंप! आनन-फानन में जेपी नड्डा ने बुलाई बड़ी बैठक

दिल्ली की चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से तीन पार्टियों- AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर लड़ रही है, दो सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी है।

JP Nadda holding a meeting
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2025 15:49:57 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में आज यानी बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक यहां 33.31 फीसदी मतदान हो चुका है। इस बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है। बीजेपी नेताओं की यह मीटिंग में पार्टी मुख्यालय में हो रही है। मीटिंग में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा मौजूद हैं।

13 हजार पोलिंग बूथों पर वोटिंग

चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटिंग के लिए 13 हजार पोलिंग बूथ बनाए हैं। जहां पर शाम 6 बजे तक 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि निर्दलीयों और सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

तीनों दलों के बीच है मुख्य लड़ाई

दिल्ली की चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से तीन पार्टियों- AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर लड़ रही है, दो सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव में हो गया खेला, बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग, BJP पर लगे पैसे बांटने के आरोप, देखें वीडियो