Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • CM रेखा ने सदन में खोल दिए केजरीवाल-सिसोदिया के बड़े राज, फटी रह गईं AAP नेताओं की आंखें!

CM रेखा ने सदन में खोल दिए केजरीवाल-सिसोदिया के बड़े राज, फटी रह गईं AAP नेताओं की आंखें!

मंगलवार-25 फरवरी को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई शराब नीति से...

Rekha Gupta-Arvind Kejriwal-Manish Sisodia
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2025 15:21:10 IST

नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमलावर हैं। इस बीच मंगलवार-25 फरवरी को उन्होंने दिल्ली विधानसभा में शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को करीब 2 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

पूरी शराब नीति में गड़बड़ी

CAG रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नई शराब नीति में बहुत सारी गड़बड़ियां थीं। सबसे पहले तो शराब नीति की लाइसेंस प्रक्रिया में ही बहुत सारी गड़बड़ी हुई थी। इसके अलावा एक्सपर्ट पैनल ने पॉलिसी में बदलाव के जितने भी सुझाव दिए थे, उन्हें तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नजरअंदाज कर दिया था।

विधानसभा में हुआ हंगामा

बता दें कि नई शराब नीति पर सीएजी रिपोर्ट पेश करने के दौरान विधानसभा में काफी हंगामा देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री के दफ्तर में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों के हटाने के मुद्दे पर खूब हंगामा किया। वहीं, बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सीएम दफ्तर से भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीर नहीं हटाई गई है। उन्हें बस एक जगह से दूसरी जगह पर लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली: इस मामले में केजरीवाल से बहुत आगे निकलीं आतिशी, बीजेपी ने कर दिया बड़ा दावा

Tags

Delhi News