Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • केजरीवाल के खिलाफ खुलकर सामने आई कांग्रेस, माकन ने कहा- ये फर्जीवाल हैं

केजरीवाल के खिलाफ खुलकर सामने आई कांग्रेस, माकन ने कहा- ये फर्जीवाल हैं

दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने बुधवार-25 दिसंबर की सुबह अखबारों में विज्ञापन छपवाया, जिसमें लिखा था कि राज्य में महिला सम्मान योजना जैसी कोई भी योजना नहीं है।

Arvind Kejriwal-Ajay Maken
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2024 21:53:29 IST

नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिशों में जुटी आम आदमी पार्टी एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है। दरअसल, AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। इसके तहत पूरी दिल्ली में 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के रजिस्ट्रेशन करवाए गए।

इस बीच दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने बुधवार-25 दिसंबर की सुबह अखबारों में विज्ञापन छपवाया, जिसमें लिखा था कि राज्य में महिला सम्मान योजना जैसी कोई भी योजना नहीं है।

बुरी तरह बरसी कांग्रेस

इस विज्ञापन के बाद कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन की अपनी ही सहयोगी AAP पर बुरी तरह से भड़क गई है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल देश के सबसे बड़े फ्रॉड किंग हैं। उनका नाम केजरीवाल नहीं बल्कि फर्जीवाल होना चाहिए।

हर माह 2100 देने का वादा

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों महिला सम्मान योजना की शुरूआत करते हुए कहा था कि दिल्ली की हर महिला को प्रति महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत महिलाओं को पहले प्लास्टिक का एक कार्ड मिलेगा। इस कार्ड के एक्टिव होने के बाद महिलाओं योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगी।

10 साल से सत्ता में है AAP

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है। 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।

AAP के लिए मुश्किल चुनाव

बता दें कि आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव काफी मुश्किलों भरा बताया जा रहा है। AAP को सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए अपने 70% विधायकों का टिकट काटना पड़ रहा है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता को अपनी सीट बदलनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें-

वोटर कार्ड देखकर दिल्ली में कैश बांट रही BJP.., CM आतिशी ने चुनाव से पहले भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप