नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ दाखिल मानहानि के केस को अदालत ने खारिज कर दिया है। बता दें कि भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि अप्रैल, 2024 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने बीजेपी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया था।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेता के केस को रद्द करते हुए कहा कि AAP नेता आतिशी ने विपक्षी पार्टी को लेकर टिप्पणी की थी ना कि उन्होंने पार्टी के व्यक्तिगत सदस्यों के खिलाफ। जज ने कहा कि आतिशी ने प्रवीण शंकर कपूर की मानहानि नहीं की है।
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है।2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।
साल 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही। आम आदमी पार्टी ने 53.57% वोट शेयर हासिल किया था। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।
महाराष्ट्र की तरह दिल्ली जीतेगी बीजेपी! अपने इस नेता को चुनावी दंगल में उतारा… घबराए केजरीवाल