नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (आप) को करारी शिकस्त देने के बाद अब बीजेपी ने सत्ता संभाल ली है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार बैठकें कर रही हैं। वहीं, प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और पंकज सिंह जैसे मंत्री भी लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं।
इस बीच भाजपा ने AAP की विधायक और पूर्व सीएम आतिशी पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि आतिशी कई मामलों में अपनी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से भी आगे निकल चुकी हैं।
बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो झूठ बोलने के मामले में अरविंद केजरीवाल से भी आगे निकल चुकी हैं। मारवाह ने कहा कि हमें लगता था कि अन्ना आंदोलन से निकले अरविंद केजरीवाल ही झूठ बोलने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं, लेकिन आतिशी जी तो उनसे भी आगे निकल चुकी हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता और बीजेपी सरकार को घेरने के लिए खास रणनीति बनाई है। केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है। रविवार को हुई ‘आप’ की विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लगी है। इस मीटिंग में केजरीवाल के अलावा पार्टी के जीते हुए सभी 22 विधायक मौजूद थे।
विजेंद्र गुप्ता बने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर, सीएम रेखा गुप्ता ने रखा प्रस्ताव