Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • Delhi: कल होने वाली बीजेपी विधायक दल की मीटिंग टली, अब 18 फरवरी को होगी बैठक

Delhi: कल होने वाली बीजेपी विधायक दल की मीटिंग टली, अब 18 फरवरी को होगी बैठक

दिल्ली में 27 साल के बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव-2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने 70 में 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई।

BJP
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2025 23:23:30 IST

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 8 दिनों के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं हो सका है। इस बीच खबर थी कि कल यानी 17 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस मीटिंग में सीएम का नाम का फैसला होगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि कल वाली मीटिंग कैंसिल हो गई है। अब 18 फरवरी को भाजपा विधायक दल की मीटिंग होगी।

27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सरकार

दिल्ली में 27 साल के बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव-2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजेपी ने 70 में 48 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई।

AAP के सभी बड़े नेता चुनाव हारे

बता दें कि दिल्ली चुनाव में AAP के लगभग सभी बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी में नंबर-2 माने जाने वाले मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट पर शिकस्त झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और सोमनाथ भारती को भी हार झेलनी पड़ी है।

2015, 2020 के चुनाव परिणाम

गौरतलब है कि 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली थी। 2015 के चुनाव में जहां AAP ने 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के दिल्ली चुनाव में AAP को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी।

इस दौरान दोनों ही बार पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके अलावा 2013 के चुनाव में AAP, कांग्रेस के साथ मिलकर 49 दिनों की सरकार चला चुकी है। उस वक्त भी केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने थे। केजरीवाल कुल मिलाकर 3 बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

केजरीवाल की ये गलती सिसोदिया-आतिशी सबको ले डूबी, जानें दिल्ली में AAP के बुरी तरह हारने की वजह

Tags

Delhi News