नई दिल्ली। दिल्ली में 25 मार्च को बजट पेश किया जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता अपनी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी।
दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को घोषणा की कि आठवीं विधानसभा का दूसरा सत्र यानी बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। यह सत्र 5 दिनों तक यानी 28 मार्च तक चलेगा।
अगर जरूरत पड़ी तो फिर इसकी अवधि को बढ़ाया जा सकता है। बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही हर दिन सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी और ये तब तक चलेगी जब तक विधानसभा अध्यक्ष कार्यवाही को स्थगित न कर दें।
बीजेपी – 48 विधायक
AAP – 22 विधायक