Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • Delhi Election: घोषणाओं में केजरीवाल से भी आगे निकली BJP….. राहुल ने मारा हथौड़ा

Delhi Election: घोषणाओं में केजरीवाल से भी आगे निकली BJP….. राहुल ने मारा हथौड़ा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी झोली खाली कर दी है। सभी राजनीतिक पार्टी दिल्लीवासियों को लूभाने के लिए एक से बढ़कर एक घोषणाएं की है। आज हम बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभी घोषणा पत्र आप के सामने लाये है ताकि आप सरलता से समझ सके।

Delhi Elections 2025
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2025 16:14:00 IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इसे जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह देने का प्रस्ताव पहली कैबिनेट में पारित किया जाएगा। रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा।

 

दिल्ली के लिए केजरीवाल की घोषणाएं

1. दिल्ली में मुफ़्त शिक्षा जारी रखना

2. मुफ़्त इलाज जारी रखना

3. 24 घंटे पानी की आपूर्ति जारी रखना और अब तक दिए जा रहे 20,000 लीटर मुफ़्त पानी की व्यवस्था जारी रखना। गलत पानी के बिलों को माफ़ करने के लिए ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ लाना

4. बुज़ुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थ यात्रा

5. महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सेवा

6. 18 साल या उससे ज़्यादा उम्र की महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह (महिला सम्मान योजना)

7. 60 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त इलाज (संजीवनी योजना)

8. 200 यूनिट तक मुफ़्त बिजली जारी रखना

9. पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना: मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रन्थियों को 18,000 रुपये वेतन

बीजेपी का घोषणापत्र

  1. महिला समृद्धि के तहत दिल्ली की हर महिला को 2500 रुपये मिलेंगे।
  2. भाजपा के सत्ता में आने पर आप की पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी।
  3. महिलाओं को गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। होली-दिवाली के मौके पर उन्हें मुफ्त में सिलेंडर दिया जाएगा।
  4. गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपए मिलेंगे।
  5. 60-70 साल के बुजुर्गों की पेंशन 2000 से बढ़ाकर 2500 की जाएगी।
  6. 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, विधवाओं और दिव्यांगों को अब 3 हजार रुपए मिलेंगे।

BJP संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी

  1. गिग वर्कर्स और टेक्सटाइल वर्कर्स को 10 लाख तक का जीवन बीमा मिलेगा।
  2. टेक्सटाइल वर्कर्स को 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा और 15,000 तक का टूलकिट प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा।
  3. निर्माण श्रमिकों को 10,000 रुपये तक की टूलकिट, 3 लाख रुपये तक का लोन और 10 लाख तक का जीवन बीमा दिया जायेगा।
  4. युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां, मेट्रो में मुफ्त यात्रा के लिए 4000 रुपये का सालाना NCMC कार्ड
  5. मीडियाकर्मी और वकील को 10 लाख तक का जीवन बीमा
  6. यमुना रिवर फ्रंट डेवलप किया जायेगा। महाभारत कॉरिडोर डेवलप किया जायेगा।

कांग्रेस की गारंटी…

1. प्यारी दीदी योजना- 6 जनवरी को कांग्रेस ने पहली चुनावी गारंटी देते हुए प्यारी दीदी योजना शुरू की। जिसके तहत सरकार बनने पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया।

2. जीवन रक्षा योजना- 8 जनवरी को कांग्रेस ने दूसरी गारंटी देते हुए जीवन रक्षा योजना की घोषणा की। इसके तहत कांग्रेस ने दिल्ली के सभी लोगों को 25 लाख रुपए का बीमा देने का वादा किया।

3. युवा उड़ान योजना- 13 जनवरी को कांग्रेस ने तीसरी गारंटी देते हुए युवा उड़ान योजना शुरू की। इसके तहत दिल्ली कांग्रेस ने एक साल तक दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 8,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया।

4. 500 रुपये में सिलेंडर- 16 जनवरी को कांग्रेस ने चौथी गारंटी देते हुए 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया।

5. मुफ्त राशन किट- 16 जनवरी को कांग्रेस ने पांचवीं गारंटी देते हुए मुफ्त राशन किट देने का वादा किया। राशन किट में 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चायपत्ती होगी।

6. 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली- 16 जनवरी को कांग्रेस ने छठी गारंटी देते हुए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया।

यह भी पढ़ें :-

नामांकन भरने जा रहे थे केजरीवाल तभी लोगों ने बोल दिया धावा, दिल्ली की पूर्व सीएम को खूब सुनाई गाली