नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम है। पार्टी ने मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से मोहन बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि मोहन बिष्ट अभी करावल नगर सीट से विधायक हैं। बीजेपी ने इस बार करावल नगर से कपिल मिश्रा को उतारा है।
बता दें कि करावल नगर विधानसभा सीट से कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बनाने से मोहन बिष्ट नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था कि वो 17 जनवरी को करावल नगर सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे। मोहन बिष्ट के बागी होने से बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता था। बिष्ट अगर थोड़ा-बहुत भी बीजेपी के वोट काटते तो इससे पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार कपिल मिश्रा हार जाते. यही वजह है कि बीजेपी ने बगावत को रोकने के लिए मोहन बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दे दिया। हालांकि, बताया जा रहा है कि मुस्तफाबाद में मोहन बिष्ट को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से कड़ी लड़ाई का सामना करना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है। 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव काफी मुश्किलों भरा बताया जा रहा है। AAP को सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए अपने 70% विधायकों का टिकट काटना पड़ रहा है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता को अपनी सीट बदलनी पड़ी है।
भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए एजेंडा सेट किया, NRC लागू करने की मांग