Inkhabar
  • होम
  • चुनाव
  • दिल्ली चुनाव: AIMIM के लिए बड़ी खुशखबरी, चहक उठेंगे असदुद्दीन ओवैसी!

दिल्ली चुनाव: AIMIM के लिए बड़ी खुशखबरी, चहक उठेंगे असदुद्दीन ओवैसी!

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इस बीच दिल्ली के दंगल में उतरी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।

Asaduddin Owaisi-Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2025 18:35:39 IST

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी दंगल में पहली बार मजबूती से उतरी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। एमआईएम के दो उम्मीदवार- शिफा उर रहमान और ताहिर हुसैन को कोर्ट ने नामांकन दाखिल करने के लिए पैरोल दे दी है। बता दें कि दोनों ही नेता दिल्ली दंगों के आरोपी हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं।

ओखला से प्रत्याशी हैं शफाउर रहमान

ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर रहमान को ओखला विधानसभा सीट से टिकट दिया है। ओखला विधानसभा सीट पर भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है। इस सीट पर 50 फीसदी के करीब मुस्लिम मतदाता हैं। बता दें कि रहमान इस वक्त दिल्ली दंगों के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उसके ऊपर UAPA का केस लगा हुआ है।

ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद से प्रत्याशी

शफाउर रहमान के अलावा ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के एक और आरोपी ताहिर हुसैन को भी विधानसभा का टिकट दिया है। ताहिर को एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर ओवैसी की पार्टी को अच्छा-खासा वोट मिल सकता है। इस सीट पर 40 फीसदी के करीब मुस्लिम वोटर हैं।

पांच फरवरी को डाले जाएंगे वोट

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है।2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी। 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही। आम आदमी पार्टी ने 53.57% वोट शेयर हासिल किया था। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के दंगल में उतरे राहुल गांधी, सीलमपुर में जमकर दहाड़े, PM मोदी-केजरीवाल दोनों को घेरा!

Tags

Delhi News