नई दिल्ली। 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) 2025 के चुनाव में बुरी तरह से फंसती हुई नजर आ रही है। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और उनके कई बड़े नेता ना सिर्फ विपक्षी दलों के निशाने पर हैं बल्कि अपने पुराने दोस्तों के निशाने पर भी आ गए हैं। कभी केजरीवाल के बेहद भरोसेमंद लोगों में शामिल रहे नेताओं ने अब उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कुछ ही महीनों पहले तक अरविंद केजरीवाल की टीम में प्रमुख पदों पर कैलाश गहलोत और स्वाती मालीवाल इस चुनाव में AAP का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। गहलोत जहां बीजेपी के बैनर तले ‘आप’ के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।
वहीं, स्वाती मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद रहते हुए भी केजरीवाल के खिलाफ जमकर प्रचार कर रही हैं।दोनों ही नेता पूरी दिल्ली में घूम-घूमकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट न दें।
गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है।2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।