नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। एक ओर जहां सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने फिर से सरकार में आने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस भी दिल्ली की जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है। इस बीच iTV नेटवर्क ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है। इस सर्वे में हमने दिल्ली की जनता से कई सवाल किए हैं। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
मु्फ्त में चीजें- 19%
विकास- 41%
हिंदू मुस्लिम- 8%
भ्रष्टाचार- 28%
कह नहीं सकते- 4%
हां- 78%
नहीं- 18%
कह नहीं सकते- 4%
हां- 83%
नहीं- 14%
कह नहीं सकते- 3%
हां- 62%
नहीं- 28%
कह नहीं सकते- 10%
वादे पूरे होते हैं- 17%
सिर्फ जुमले हैं- 79%
कह नहीं सकते- 4%
उन्होंने तो कुछ भी… केजरीवाल पर कांग्रेस का सबसे तीखा हमला, बीजेपी वाले भी हैरान!