Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के जंगपुरा में एक जनसभा के दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नई सरकार में मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री होंगे। जंगपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर कोई कह रहा है कि दिल्ली में आप की सरकार बनेगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैंने और मनीष सिसोदिया ने पूरी रात बैठकर स्कूलों को लेकर तैयारी की है। आज उनके 20 राज्यों में दिल्ली जैसे स्कूल नहीं हैं। अगर वे (BJP ) आते हैं तो स्कूल की सारी जमीन अडानी को दे दी जाएगी। अगर स्कूल बंद करने हैं तो कमल पर वोट दें।” ‘सिर्फ मैं ही नहीं, जंगपुरा के लोग बनेंगे डिप्टी सीएम’
इस बीच, जंगपुरा विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “अगर मैं विधायक बना तो अरविंद केजरीवाल के साथ कैबिनेट सदस्य और उपमुख्यमंत्री के तौर पर बैठूंगा। सिर्फ मैं ही नहीं, जंगपुरा के लोग उपमुख्यमंत्री बनेंगे, क्योंकि जंगपुरा के किसी भी व्यक्ति का किसी भी सरकारी दफ्तर में किया गया फोन किसी भी काम के लिए काफी होगा। किसी भी सरकारी कर्मचारी की हिम्मत नहीं होगी कि वह उपमुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के किसी व्यक्ति का फोन न उठाए।”
यह भी पढ़ें :-
8 साल बाद दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखी बिहार की झांकी, भगवान बुद्ध की प्रतिमा ने खींचा ध्यान